जंगलेसर मोखला एनीकट कम काजवे मरम्मत कार्य को जल संसाधन विभाग द्वारा कराया गया न कि जन सहयोग से

जंगलेसर मोखला एनीकट कम काजवे मरम्मत कार्य को जल संसाधन विभाग द्वारा कराया गया न कि जन सहयोग से


राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 13 जून 2023। कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग ने बताया कि राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम जंगलेसर-मोखला एनीकट कम काजवे का मरम्मत कार्य ग्राम पंचायत की मांग पर विभागीय खर्चे से विभाग की निगरानी में कराया गया है। मरम्मत कार्य को जनसहयोग से कराये जाने संबंधी बात भ्रामक है। मरम्मत के पूर्व एनीकट से ज्यादा पानी का रिसाव (सीपेज) हो रहा था। जिसको देखते हुए मरम्मत कार्य कराया जाना आवश्यक था।

जिसे विभागीय मद से मरम्मत कराया गया। अब एनीकट से रिसाव (सीपेज) नहीं होगा एवं पानी का ठहराव होगा। जिससे कृषकों को सिंचाई हेतु लाभ मिलेगा। एनीकट प्रोटेक्शन कार्य को आगामी अनुपूरक बजट में शामिल करने हेतु प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। शासन से स्वीकृति पश्चात प्रोटेक्शन का कार्य कराया जाएगा।

Chhattisgarh