राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़)13 जून। राजनांदगांव प्रेस क्लब हाउसिंग सोसायटी की कालोनी में मूलभूत सुविधाओं के तहत सीमेंट रोड, नाली निर्माण के अलावा पाईप लाईन विस्तार व विद्युतीकरण किये जाने नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता आज प्रातः प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री सचिन अग्रहरि एवं पदाधिकारियों के साथ पत्रकार कालोनी का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही उक्त निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि प्रेस क्लब के पदाधिकारियों की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनंादगांव के पत्रकारों के लिये बसंतपुर डोंगरगांव रोड में आवासीय भूमि का आबंटन किया था, जहॉ आबंटित पत्रकारों द्वारा आवास का निर्माण किया जावेगा। पत्रकार कालोनी में मूलभूत सुविधा बिजली, पानी एवं रोड नाली निर्माण के लिये शासन द्वारा 1 करोड 80 लाख रूपये प्रदान किया गया है, जिसका निर्माण एजेंसी नगर निगम को बनाया गया है। मूलभूत सुविधा के क्रियान्वयन के लिये आज आयुक्त श्री गुप्ता पत्रकार कालोनी में स्थल निरीक्षण कर प्रेस क्लब के पदाधिकारियोें तथा तकनीकि अधिकारियों से चर्चा किये।
आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि पत्रकार कालोनी में मूलभूत सुविधा के तहत नगर निगम द्वारा 1 करोड रूपये की लागत से सीमंेट कांक्रिटींग रोड, नाली निर्माण के साथ साथ पेयजल के लिये पाईप लाईन विस्तार किया जायेगा, इसके अलावा विद्युत मण्डल के माध्यम से 80 लाख रूपये से विद्युत पोल, ट्रांसफार्मर व विद्युत तार लगाया जायेगा। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यो के लिये विधिवत प्रक्रिया की जा चुकी है, अतिशीघ्र उसका क्रियान्वयन किया जायेगा, ताकि पत्रकारबंधु अपने आवास का निर्माण कर सकेगे। निरीक्षण के दौरान वरष्ठि पत्रकार सर्वश्री किशोर शिल्लेदार, मिथलेश देवांगन, दीपांकर खोब्रागढ़े, मोहन कुलदीप, जितेन्द्र सिंह जीतू, कमलेश सिमनकर, बसंत शर्मा,अशोक श्रीवास्तव नगर निगम के प्र.सहायक अभियंता संदीप तिवारी उपस्थित थे।