प्रधानमंत्री फसल बीमा की प्रीमियम राशि किसानों को वापस दिलाने धरना प्रदर्शन

प्रधानमंत्री फसल बीमा की प्रीमियम राशि किसानों को वापस दिलाने धरना प्रदर्शन


धनराज जैन की रिपोर्ट
राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़)। जिले के डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राजनीतिक दृष्टिकोण से सर्वाधिक महत्वपूर्ण ग्राम बेलगांव में आज कई ग्रामों के किसानों पूर्व विधायक रामजी भारती, पूर्व बैंक अध्यक्ष शशिकांत द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधियों, सेवा सहकारी समिति के सदस्यों ने आज ग्राम ठाकुरटोला, कातलवाही सहित कई ग्रामों के किसानों ने एसडीएम डोंगरगढ़ को सौंपे जाने वाले ज्ञापन में मांग की है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा की प्रीमियम की राशि किसानों को वापस दिलाने तथा संबंधित अधिकारियों विभाग के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
ग्राम बेलगांव के सेवा सहकारी समिति के समक्ष आज धरना देने वालों में देव कुमार वर्मा, धरमदास नगपुरे, मुकेश वर्मा, उत्तमदास, अनुप वर्मा, रमेश दास मानिकपुरी, लाल सिंह, ओम प्रकाश वर्मा, गुलाब दास, खिलावन राम, नाथु, पारस, हरिशचंद, लक्ष्मी, उमनदास साहू, सोमन सिन्हा, संजय कुमार वर्मा, निर्मल दास, रामसाय साहू, ह्दयराम, लल्लूदास, गणेश्वर वर्मा, डुमर, बलीराम, उमराव पटेल, फत्तेलाल, लीखन, जगत पटेल, बोधीराम, नरसिंह सहित बड़ी संख्या में धरना स्थल पर बैठे किसानों ने कहा समीपस्थ ग्राम ठाकुरटोला, कातुलवाही सहित विकासखंड डोंगरगढ़ के प्रधानमंत्री फसल बीमा के पोर्टल में त्रुटि आने किसानों को पिछले एक साल से बीमा योजना के लाभ से वंचित रखा जा रहा है और उनके प्रीमियम की राशि उनके खाते से काटी जा रही है तथा पिछले एक साल से बीमा कंपनी अथवा बैंक द्वारा अपने पास रखा है।

किसानों ने कहा कि प्रभारी-अधिकारी, कृषि बीमा प्रभारी व संबंधित बैंक के जिम्मेदारी अधिकारियों के विरुद्ध किसानों से धोखाधड़ी करने के आरोप में अपराधिक प्रकरण दर्ज किया जावे। किसानों चेतावनी दी है कि प्रीमियम की राशि के संबंध में जांच की कार्रवाही 15 दिन के भीतर कराई जावे तथा उनकी राशि उन्हें वापस की जावे। इस अवसर धरना प्रदर्शन में क्षेत्र के पूर्व विधायक कृषक रामजी भारती व बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी उपस्थित थे।

Chhattisgarh