राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 15 जून।
101यूनिट रक्त समर्पण रक्तदान शिविर
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर बुधवार को भारतरत्न स्व. श्री अटल बिहारी बाजपेयी स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय द्वारा रक्तदान व रक्तवीर रक्तदान शिविर का आयोजन करने वाले संस्थाओं का सम्मान समारोह का आयोजन मेडिकल कॉलेज के आडिटोरियम में किया गया जिसमें शतकवीर रक्त मित्र फनेन्द्र जैन,नागेश यदु 48 रक्तदान, धर्मनगरी के 28 बार के रक्तवीर व नागसेन बुद्ध विहार यूथ डोंगरगढ़ के सदस्य प्रजेश सहारे, हनुमान भक्त समिति एवं जिले के विभिन्न सेवा भावी संस्था हुए सम्मानित।
इस अवसर पर डॉक्टर प्रतिमा कुजूर मैडम ,डॉ रिकू सर , ब्लड बैंक प्रभारी टेकनिसियन चुमेश साहू,दिग्विजय कालेज प्रो.एच एस भाटिया, समाजसेवी गुरमुख वधवा बढ़ते कदम,जिला रक्तवीर संगठन अध्यक्ष फनेद्र जैन, छात्र युवा मंच संयोजक नागेश यदु व अन्य सामाजिक संस्था के प्रमुख लोग मौजूद रहें।
2016 से लगातार कर रहे है रक्तदान :- रक्तवीर प्रजेश सहारे वर्ष 2016 से लगातार रक्तदान के प्रति फैली भान्त्रियो को दुर करने के लिए प्यासरत है वे अभी तक 28 बार स्वयं पर उनके माता पिता छोटा भाई भी में इस कार्य मे अपना सहयोग प्रदान करते है उनके द्वारा समय समय पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग के माध्यम से लगातार गांव व शहरों में अभी तक कुल 1600 लोगो से ज्यादा का शिविरों व अस्पताल में जाकर मदद कि जा चुकी है जिसमे नागसेन बुद्ध विहार युथ डोंगरगढ़ व मुस्लिम युथ संगठन सिख समाज के युवाओं व अन्य सामाजिक व छात्र युवा मंच का प्रमुख रूप से योगदान मिलता रहा हैं।
एक विवाह ऐसा भी :- प्रजेश सहारे द्वारा अपने विवाह के अवसर पर विवाह के कार्ड के द्वारा रक्तदान के होने वाले लाभ व रक्तदान को जनअभियान बनाने की अपील की साथ ही विवाह के अगले दिन अपनी पत्नी मेघा सहारे के संग ब्लड बैंक जाकर फनेद्र जैन जी के मार्गदर्शन में 28 वां रक्तदान किया व विवाह समारोह में रक्तदान के होने वाले फायदों का बैनर के माध्यम से प्रचार किया।
जल्द ही खुलेगा रक्त सहायता केंद्र :- शासकीय मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल मे हो रही मरीजो की परेशानी को ध्यान में रखते हुए बहुत जल्द ही रक्तवीर सहायता केंद्र खोल जा रहा है जिसके लिये स्थान का चयन किया जा चुका हूं जिसका लाभ पीड़ित परिवार व रक्तवीरो को मिलेगा।
रक्तदान को जनअभियान बनाने की ओर अग्रसर :- समाज मे फैली रक्तदान के प्रति नकारात्मक सोच को बदलने के लिए रक्तदान को जनअभियान बनाने के लिए अपने व अपने मातापिता पूर्वजों के जन्मदिवस मृत्यु दिवस, विवाह, शादी के सालगिरह के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे,यूथ रेडक्रास आयोजक प्रदीप शर्मा,एनसीसी, शासकीय नेहरू महाविद्यालय के छात्र छात्रों , मुस्लिम युवा संगठन, नागसेन बुद्ध विहार यूथ, सिख समाज,एन एस यू आई डोंगरगढ़ व अन्य सेवाभावी संस्थाओं का मिला रहा है सहयोग।
शासन से मान्यता प्राप्त संस्थाओं में ही करें रक्तदान :जिला रक्तवीर संगठन संघ द्वारा लगातार शासन से मान्यता प्राप्त संस्थाओं में रक्तदान करने के लिए अपील की व ब्लड सेंटर में ब्लड डोनेट कर एक्सचेंज ब्लड लेने की अपील की ताकि आपके द्वारा किया गया रक्तदान से किसी और कि मदद की जा सके.आज मेडिकल कालेज राजनांदगांव,जिला अस्पताल ब्लड सेंटर,नांदगांव ब्लड सेंटर,बिलासा ब्लड बैंक लाइफ लाइन ब्लड सेंटर द्वारा जिले के अलग अलग जगहों पर शिविर लगाकर 101यूनिट रक्त रक्तवीरो ने भीषण गर्मी में ब्लड सेंटरों को सिकलिन थैलेसिमिया,डिलीवरी एवं इमरजेंसी मरीजों की जीवन रक्षा हेतु समर्पित किया,रक्तविरंगनाओ ने किया रक्तदान एवं समिति से लोकेश वर्मा व कृष्णा साहू ने अपने बर्थ डे बाय बच्चो को साथ लाकर रक्तदान किया जिला रक्तवीर संगठन संघ राजनांदगांव सभी रक्तवीरो का अभिनंदन करता है