पशुधन निर्यात के प्रस्तावित बिल का देशव्यापी विरोध
उदयपुर/राजस्थान (अमर छत्तीसगढ़)। भारत सरकार पशुओं के निर्यात का विधेयक लाने की तैयारी कर रही है। इस प्रस्तावित विधेयक का देशभर में अहिंसा प्रेमियों, पशु प्रेमियों और संस्कृति प्रेमियों द्वारा भारी विरोध किया जा रहा है। श्रमण डॉ. पुष्पेन्द्र ने कहा कि देश के लगभग 80 प्रतिशत राज्यों में गोवध पर प्रतिबंध है। ऐसे में राज्यों की लिखित सहमति के बगैर इस प्रकार का विधेयक लाना संवैधानिक भावनाओं के विरुद्ध है। वध के लिए जीवित पशुओं का निर्यात संविधान के अनुच्छेद 48 और 51-ए (जी) के विरुद्ध है।
श्रमण डॉ. पुष्पेंद्र ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा इस प्रकार का विधेयक लाना मनमानी है। उन्होंने जीवित पशु पक्षियों को ‘वस्तु’ की श्रेणी में लेने को भी अनुचित बताया है। उन्होंने कहा कि आयात निर्यात पशुपालन विभाग का कार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि मांस निर्यात तो गलत है ही, अब ‘जीवित मांस’ का निर्यात भी क्रूरता और संवेदनहीनता का एक वीभत्स उदाहरण है। श्रमण डॉ पुष्पेन्द्र ने कहा कि देश में ‘पशुपालन मंत्रालय’ चल रहा है पर अब उसका नाम पशुपालन नहीं अपितु ‘पशुमारण मंत्रालय’ होना चाहिए।
श्रमण डॉ पुष्पेन्द्र ने मोदी सरकार के इस निर्यात के बिल पर आश्चर्य जताते हुए प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में उन्हें स्मरण करवाया कि वर्ष 2013 में उन्होंने एक वक्तव्य में टिप्पणी की थी, ‘यदि कोई पिल्ला भी कार के पहिये के नीचे आ जाए तो उन्हें दुख होता है, फिर जीवित पशुओं का निर्यात क्यूँ किया जा रहा?? श्रमण डॉ पुष्पेंद्र ने देश के सभी धर्मावलंबियों, पशु प्रेमियों, विभिन्न धार्मिक संगठनों और जनसमुदाय को एक सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया है।
अहिंसा विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दिलीप धींग ने दु:खद आश्चर्य जताया हुए कहा कि जनता की राय जानने के लिए विज्ञप्ति का हिंदी और अन्य प्रमुख भारतीय भाषाओं में होना चाहिए और राय के लिए दो माह का समय दिया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के विधेयक से गाय, बैल आदि उन पशुओं का भारत के बाहर वध किया जा सकेगा, जिनका भारत में नहीं हो सकता और इसी प्रकार जिन पशु पक्षियों का वध दूसरे देशों में प्रतिबंधित है, उनका वध भारत में किया जा सकेगा। फिर पषु-उत्पाद के आयात निर्यात का एक नया सिलसिला और चलेगा। अखिल भारतीय श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कान्फ्रेंस राजस्थान प्रांत के अध्यक्ष निर्मल पोखरना, समग्र जैन युवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिनेंद्र जैन ने कहा कि इस देश ने सदैव नीति और अध्यात्म की बात की है। पशुओं के निर्यात को ब?ावा देने की नीति एक मानवीय अन्याय है, जो हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक मान्यताओं के खिलाफ है। देशभर के अहिंसा प्रेमियों ने प्रधान मंत्री व पशुपालन मंत्रालय सेे मांग की है कि पशुधन आयात और निर्यात विधेयक 2023 पर तुरंत रोक लगाई जाए। यह विधेयक कृषिप्रधान और ऋषि प्रधान भारत की अहिंसा संस्कृति के विरुद्ध है।