भिलाई के बच्चों ने हरिद्वार में लहराया छत्तीसगढ़ का परचम

भिलाई के बच्चों ने हरिद्वार में लहराया छत्तीसगढ़ का परचम

(रिपोर्ट नवीन संचेती)

दुर्ग भिलाई (अमर छत्तीसगढ़) 18 जून। आज जहां बच्चे पश्चात संस्कृति अपना रहे है वही कुछ बच्चे भारतीय संस्कृति और सभ्यता की अमीट छाप छोड़ते हुए आगे बढ़ रहें हैं ओर उसे गहराइयों से जानने की कोशिश कर रहे है। अपनी स्कूली पढ़ाई में प्रतिष्ठा हासिल करते हुए भरतनाट्यम शास्त्रीय नृत्य भी सीख रहे है और उसमे भी पढ़ाई कर रहे है। अपनी कला को निखारने के लिए हाल ही में उत्तराखंड हरिद्वार में भागीरथी महोत्सव में कृष्णप्रिया कथक केंद्र के द्वारा आयोजित की गई थी उसमे अपना परचम लहरा कर आ रहे है। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़, कोलकाता, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक आदि जगहों से बच्चो ने भाग लिया ।


नृत्यगुरु खुशी जैन के मार्गदर्शन में बच्चो ने है प्रत्येक श्रेणी में स्थान प्राप्त किया है। छत्तीसगढ़ सहित भिलाई दुर्ग का नाम रोशन करते हुए अनुष्का पाठक, डिंपल राव, उन्नति सोनकुसरे, अनीशा चौधरी, अक्षिता जैन, गिरिशा जैन, गरिमा सिंह, सुमन महतो, जी.जयंतिका राव, नंदिका नायर पी., आराध्या पाठक, रेनू साहू ने कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति देते हुए यह बच्चो ने अलग अलग स्थान प्राप्त किया यह बच्चे निरंतर भरतनाट्यम में अभ्यासरत हैं। और आने वाले दिनों में भिलाई का नाम देश-विदेश में रोशन करेंगे

Chhattisgarh