भारतीय जैन संगठन बिलासपुर द्वारा 25 से निशुल्क दिव्यांग सेवा शिविर एवं मेडिकल कैम्प….. महावीर सेवा संस्थान जयपुर, बाल्को, अरबिंदो नेत्रालय, श्री मंगला हॉस्पिटल देंगी सेवाएं

भारतीय जैन संगठन बिलासपुर द्वारा 25 से निशुल्क दिव्यांग सेवा शिविर एवं मेडिकल कैम्प….. महावीर सेवा संस्थान जयपुर, बाल्को, अरबिंदो नेत्रालय, श्री मंगला हॉस्पिटल देंगी सेवाएं

बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ़)। सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयः अर्थात सभी सुखी हों और सभी निरोगी हों, इस भावना पर आधारित है जैन समाज का प्रतीक चिन्ह। इसी प्रतीक चिन्ह पर वाक्य अंकित है – परस्परोपग्रहो जीवानाम अर्थात जीवों के परस्पर में उपकार है एवं सभी जीव एक दूसरे पर आश्रित हैं। सकल जैन समाज सदैव से इन्ही सिद्धांतों को आत्मसात कर रहा है।

अपनी इसी परंपरा को कायम रखते हुए एवं जैन सिद्धांतों का निर्वहन करते हुए धार्मिक, सामाजिक एवं लोक हितकारी कार्यों के लिए समर्पित सकल जैन समाज बिलासपुर, श्री गुजराती समाज बिलासपुर के सहयोग एवं मार्गदर्शन से भारतीय जैन संघठना बिलासपुर द्वारा साप्ताहिक दिव्यांग सेवा शिविर एवं मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर के आयोजन में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर एवं रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड सहयोगी हैं।

25 जून से 30 जून 2023 तक श्री गुजराती समाज भवन, टिकरापारा बिलासपुर में आयोजित इस शिविर में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के विशेषज्ञो एवं चिकित्सकों द्वारा शिविर में पंजीकृत मरीजों की जांच के उपरान्त कृत्रिम अंग एवं पोलियो ग्रस्त मरीजों के लिए कैलीपर्स का निर्माण शिविर में ही किया जाएगा। इसके साथ ही जरूरतमंदों को बैसाखियां, व्हील चेयर एवं श्रवण यंत्र का निःशुल्क वितरण भी किया जाएगा। इस दिव्यांग सेवा शिविर के साथ-साथ प्रतिदिन एक मेडिकल कैंप का आयोजन भी किया जा रहा है।

निःशुल्क मेडिकल कैम्प की श्रृंखला में सोमवार 26 जून को बाल्को मेडिकल सेंटर रायपुर के सहयोग से कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में बाल्को मेडिकल सेंटर रायपुर के कैंसर विशेषज्ञ द्वारा कैंसर से संबंधित लक्षणो का परीक्षण किया जाएगा एवं उपयुक्त सलाह दी जाएगी, साथ ही बचने के उपाय पर भी चर्चा की जाएगी।

इसी कड़ी में मंगलवार 27 जून को रायपुर के सुप्रसिद्ध नेत्र चिकित्सालय अरविंदो नेत्रालय के सहयोग से आंख से संबंधित सभी प्रकार की बीमारियों का परीक्षण कर उचित सलाह दी जावेगी।
तीसरा मेडिकल शिविर बुधवार 28 जून को विजय जैन के श्री मंगला हॉस्पिटल बिलासपुर के सहयोग से संचालित होगा। बुधवार के इस मेडिकल शिविर में जनरल एंड लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. शंभूनाथ अग्रवाल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अविनाश अग्रवाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. उज्ज्वला कराडे, मैक्सीलो फैसियल सर्जन डॉ. सौरभ शर्मा एवं फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. मीनल जैन अपनी सेवाएं देंगे।
अंतिम मेडिकल शिविर 29 जून गुरुवार को शिविर में होम्योपैथिक से संबंधित सलाह हेतु डॉ. सतीश कौशिक एवं डॉ. अंशुमन जैन उपलब्ध रहेंगे, आयुर्वेद से संबंधित सलाह हेतु डॉ. सतीश चौरसिया एवं योगा से संबंधित सलाह के लिए डॉ. मोनिका पाठक उपलब्ध रहेंगी।

इन मेडिकल शिविरों के प्रभारी डॉ. अरिहंत जैन, डॉ. अंशुमन जैन, प्रवीण कोचर एवं श्री मंगला हॉस्पिटल के विजय जैन हैं।

इस निःशुल्क दिव्यांग सेवा शिविर में पंजीयन हेतु अमरेश जैन (9669615981), भावेश गांधी (8349404886), पूर्णिमा सुराना (9424158797), गौरव जैन (9907152982) एवं चन्द्र प्रकाश बोथरा (9039867821) से संपर्क कर सकते हैं। इसी प्रकार विभिन्न मेडिकल शिविर में पंजीयन हेतु डॉ. सुप्रीत जैन (9770373492), अभिनव डाकलिया (9691307110), अमित जैन (9827319618) से सम्पर्क कर सकते हैं।

इस दिव्यांग सेवा शिविर एवं मेडिकल कैंप में छत्तीसगढ़ के विभिन्न अंचलों के साथ साथ छत्तीसगढ़ से बाहर के भी लगभग 500 मरीजों ने अपना पंजीयन करवा लिया है।

भारतीय जैन संघठना का यह संकल्प है कि अगर हमारे आसपास कोई दिव्यांग है तो उनके जीवन को थोड़ा आसान बनाकर उनके एवं उनके परिवारजनों के चेहरों पर मुस्कान लाना।

Chhattisgarh