राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़)– भगवान राम के जीवन पर एक फिल्म बनाई गयी है जिसका नाम आदिपुरुष है। यह फिल्म प्रारंभ से ही विवादित रही है, फिल्म मे बहुत ही फुहड संवाद का उच्चारण भगवान राम ,हनुमान जी और रावण व्दारा किया गया है।मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम और अन्य महान योद्धाओं को बहुत ही अलग स्वरुप मे दिखाया गया है। ऎसे शब्दो का संकलन करके डॉयलाग बनाया गया है जो किसी भी प्रकार से धार्मिक आस्था को पोषित नही करती है ।
इस तरह के फिल्म से केवल और केवल आने वाली पीढी को अपने धर्म और देवी देवताओं के बारे मे सही जानकारी नही मिल पायेगी जिससे उनके मन मे धर्म के लिए गलत अवधारणा ही बनेगी । इस तरह के फिल्म से हम सब हिन्दुओं की धार्मिक भावनायें,आहत हो रही और इस तरह की फिल्म के निर्माण से हमारे गौरवशाली महान ग्रंथ रामायण और उनके पवित्र चरित्र का भी अपमान हो रहा है, इसलिए आदिपुरुष फिल्म के निर्माता व निर्देशक पर धार्मिक भावना आहत करने और हमारे धार्मिक ग्रंथ रामायण और भगवान के चरित्र व स्वरुप का अपमान करने जैसे अपराध के लिए कडी से कडी कानुनी कार्यवाही की जाने हेतु और आपराधिक प्रकरण दर्ज किये जाने हेतु विश्व हिन्दु परिषद ,बजरंग दल के प्रतिनिधि मंडल ने एस पी साहब के नाम ज्ञापन सौंपा ।
इस अवसर पर विश्व हिन्दु परिषद के विभाग मंत्री अरुण गुप्ता ,प्रांत गौरक्षा विभाग के प्रमुख प्रशांत दुबे,,जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्निहोत्री, जिला मंत्री अनुप श्रीवास, सेवा प्रमुख महेन्द्र जंघेल नगर मंत्री बाबा मेश्राम उपस्थित रहे।