चारा घोटाले की तरह भूपेश का गोबर घोटाला कांग्रेस को ले डूबेगा – डॉ रमन सिंह

चारा घोटाले की तरह भूपेश का गोबर घोटाला कांग्रेस को ले डूबेगा – डॉ रमन सिंह


भवन के लोकार्पण समारोह में रानी दुर्गावती के शौर्य को याद किया
 राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ),24 जून । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आज  राजनांदगांव विधानसभा के ग्राम तोरणकट्टा में वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए और इस दौरान उन्होंने सामाजिक भवन का लोकार्पण भी किया।     लोकार्पण समारोह की आसंदी से बोलते हुए डॉ रमन सिंह ने कहा कि मुगलों के खिलाफ संघर्ष करने वाली रानी दुर्गावती ने भारत के इतिहास में अपना अलग स्थान बनाया है, आज उनकी प्रेरणा के कारण ही उनका नाम अमर हो चुका है । डॉ सिंह ने बताया कि एक नारी के संघर्ष की कहानी रानी दुर्गावती के जीवनी से मिलती है।

डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि राजनांदगांव और तोरणकट्टा के निवासियों की मदद से ही वह 15 वर्ष तक मुख्यमंत्री रहे, और 15 वर्षों की उपलब्धियों के लिए इस दौरान छत्तीसगढ़ की अलग पहचान बनी,जिसमें सड़कों का जाल फैलाया गया। 58 लाख गरीब परिवारों को एक रुपए किलो में चावल उपलब्ध कराने की योजना,  शिक्षा के छेत्र में हाई स्कूल, मिडिल स्कूल की लगातार वृद्धि की गई । किसानों को सरकारी बैंक से 0% ब्याज दर में राशि मुहैया कराई गई। किसानों को निशुल्क पंप कनेक्शन प्रदान किए गए। और बेहतर सिंचाई के लिए हर संभव प्रयास किए गए ।

डॉ रमन सिंह ने कहा कि शराबबंदी की कसम खाने वाले लोग घर घर पहुंचा कर शराब बांट रहे हैं ,वह भी दुगने मूल्य पर।  डॉ रमन सिंह ने जोर देकर कहा कि आने वाले चुनाव में ऐसी भ्रष्ट सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी।कार्यक्रम के पश्चात डॉ रमन सिंह ने मोदी सरकार के 9 वर्ष की उपलब्धियों के पत्रक ग्रामवासियों को वितरित किए।

कार्यक्रम का सफल संचालन रामकिशन साहू एवं आभार प्रदर्शन कुंवर सिंह मंडावी ने किया।
 कार्यक्रम में इस दौरान जिलाध्यक्ष रमेश पटेल,  कोमल सिंह राजपूत,लीलाधर साहू, मंडल अध्यक्ष रोहित चंद्राकर, महामंत्री  मनोज साहू,नीलकंठ गड़े,सेवती साहू सरपंच राजेश श्यामकर, अशोक देवांगन, कृष्णा तिवारी, रामानंद उईके, कन्हैया नेताम, खिलावन यादव,यशवंत निषाद, मोहन ठाकुर, रघुवीर वाधवा, उमा बाई ठाकुर, श्रीमती सरिता चंद्राकर ,मिथलेश साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Chhattisgarh