– आगामी चुनावों के लिये जिलास्तर पर की जा रही तैयारियों की हुई समीक्षा एवं इस दौरान सुदृढ़ कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने दिये कड़े निर्देश
बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) दिनांक 24-06-2023 को बद्री नारायण मीणा, पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर द्वारा रेंज अंतर्गत जिलों के पुलिस अधीक्षकों सहित राजपत्रित अधिकारियों की वर्चुअल बैठक ली गई, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव-2023 के परिप्रेक्ष्य में जिलास्तर पर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई तथा महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये गये।
पुलिस महानिरीक्षक द्वारा विधानसभा चुनाव-2023 अंतर्गत कार्यों की तैयारियों को योजनाबद्ध तरीके से किये जाने पर बल देते हुए निर्देशित किया गया कि जिले की सुदृढ सुरक्षा व्यवस्था के लिये ‘जिला सुरक्षा योजना’ तैयार की जावे। पूर्व में घटित हुए चुनाव संबंधी अपराधों की जानकारी के आधार पर मतदान केन्द्रों की संवेदनशीलता को चिन्हित किया जावे। निर्वाचन हेतु प्राप्त होने वाले सुरक्षा बलों को ठहराने के लिये स्थान चिन्हांकित कर वहां उपलब्ध व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर यदि वहां कोई मरम्मत या सुधार कार्य की आवश्यकता हो तो उसे समय पूर्व ही पूर्ण करा लिया जावे।
पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जिलों में की गई लघु अधिनियम व प्रतिबंधक कार्यवाहियों की समीक्षा करते हुए अवैध शराब, जुआ-सट्टा एवं मादक पदार्थों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सख्त कार्यवाही किये जाने सहित लंबित गैर जमानती और स्थायी वारंटों की तामीली अभियान चलाकर किये जाने निर्देशित किया गया। आदतन अपराधियों तथा असामाजिक तत्वों को चिन्हांकित कर उन पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने एवं उनकी गतिविधियों पर नजर रखे जाने निर्देश दिये गये।
आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत लायसेंसी शस्त्रों के जमा कराने की कार्यवाहियों के अंतर्गत हथियारों का भौतिक सत्यापन कर नियमानुसार जमा कराये जाने की कार्यवाही की जावे। जिले में उपलब्ध सुरक्षा उपकरण, बलवा ड्रिल सामग्री व अन्य संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने साथ ही मरम्मत योग्य सुरक्षा उपकरण व सामग्री की समय पूर्व ही मरम्मत करा लिये जाने निर्देशित किया गया। सीमावर्ती जिलों के साथ-साथ सीमा से लगे दीगर राज्य के जिलों के साथ बार्डर मीटिंग कर अपराधियों व असामाजिक तत्वों की जानकारी साझा करते हुए आपसी समन्वय कर कार्यवाहियां करते हुए अवैधानिक कार्यों पर अंकुश लगाया जावे। वर्तमान समय में सोशल मीडिया की व्यापकता को देखते हुए सोशल मीडिया मॉनिटरिंग पर विशेष ध्यान दिये जाने तथा भ्रामक प्रचार व सांप्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़कर कानून-व्यवस्था की स्थिति निर्मित करने वालाे पर तत्काल कार्यवाही किये जाने निर्देश दिये गये।
पुलिस महानिरीक्षक द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव-2023 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने के संदर्भ में पुलिस अधीक्षकों को अपने क्षेत्रांतर्गत महत्वपूर्ण शीर्षों पर अधिक से अधिक कार्यवाही कराये जाने के साथ-साथ कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रखे जाने विशेष रूप से निर्देशित किया गया।
समीक्षा बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा विजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक सारंगढ़-बिलाईगढ़ आशुतोष सिंह पुलिस अधीक्षक मुंगेली चंद्रमोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक कोरबा यू. उदयकिरण, पुलिस अधीक्षक सक्ती एम.आर.आहिरे, पुलिस अधीक्षक गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही योगेश कुमार पटेल एवं अति.पुलिस अधीक्षक पु.म.नि.कार्या.रेंज बिलासपुर श्रीमती दीपमाला कश्यप, अति.पुलिस अधीक्षक बिलासपुर (शहर) राजेन्द्र जायसवाल, अति.पुलिस अधीक्षक गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही श्रीमती अर्चना झा,अति.पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) बिलासपुर राहुल देव शर्मा और पु.म.नि.कार्या.रेंज बिलासपुर उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुशीला टेकाम और उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती माया असवाल उपस्थित रही।