समन्वय साधिका साध्वी श्री प्रियदर्शना श्री जी आदि ठाणा 6 का आज खुर्सीपार से भिलाई 3 चातुर्मास हेतु हुवा भव्य नगर प्रवेश

समन्वय साधिका साध्वी श्री प्रियदर्शना श्री जी आदि ठाणा 6 का आज खुर्सीपार से भिलाई 3 चातुर्मास हेतु हुवा भव्य नगर प्रवेश


दुर्ग (अमर छत्तीसगढ़) 27 जून। समन्वय साधिका साध्वी प.पू.श्री प्रियदर्शना श्री जी म.सा. “प्रियदा” आदि ठाणा 6 का आज खुर्सीपार से भिलाई 3 चातुर्मास हेतु भव्य नगर प्रवेश हुआ।
आज नगर प्रवेश के अवसर पर छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से गुरुणी मैया श्री के दर्शन वंदन के लिए जैन समाज के लोग बड़ी संख्याओं में उपस्थित थे।
भिलाई 3 के देशलहरा परिवार की बेटी करुणा देशलहरा दीक्षा उपरांत साध्वी सुप्रज्ञप्ति म.सा दीक्षा के पश्चात अपने गृह नगर में प्रथम बार आगमन हुआ है और जैन श्री संध भिलाई तीन में जबरदस्त उत्साह और उल्लास का वातावरण देखने को मिला है और यह पहला अवसर है कि अपने नगर की बेटी का चातुर्मास करने का जैन श्री संध भिलाई तीन को स्वर्णिम का लाभ मिला है।
इस चातुर्मास के सभी आयोजन को भव्य बनाने में देशलहरा परिवार एवं जैन श्री संघ का प्रत्येक सदस्य इस चातुर्मास को भव्य रूप देने में लगा हुआ है।

नगर की बेटी के इस चातुर्मास को सफल बनाने के लिए जैन श्री संघ भिलाई तीन के प्रमुख दीपचंद देशलहरा, ज्ञानचंद पारख, लक्ष्मी चंद बोहरा, रूपेश देशलहरा, महावीर संचेती, कोमल पारख, कांति देशलहरा, धर्मेंद्र छाजेड़, महावीर देशलहरा, धनराज बुरड़ सहित जैन श्री संघ के सभी सदस्यों ने आयोजित कार्यक्रमों में अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज करते हुए इस चातुर्मास को सफल बनाने की और नित प्रतिदिन साध्वी जी के दर्शन वंदन तथा प्रवचन का लाभ लेने की व अपील की है।

Chhattisgarh