राजनांदगाँव(अमर छत्तीसगढ़) 27 जून। मध्य भारत में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था युगांतर पब्लिक स्कूल का 27 वां स्थापना दिवस समारोह कल 28 जून को प्रात: 10 बजे आयोजित होगा। इस समारोह में मोटिवेशनल स्पीकर तथा अतिथि के रूप में विद्यालय के भूतपूर्व विद्यार्थी छत्तीसगढ के प्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन प्रांजल जैन तथा प्रसिद्ध चिकित्सक डाॅ सिमरत कौर को आमन्त्रित किया गया है। इस अवसर पर विद्यालय में दस वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं और कर्मचारियों का सम्मान भी होगा। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रभावकारी आयोजन रखा गया है, क्लासिकल डान्स अपनी सुन्दर छटा बिखेरेंगे। इसके अलावा ओल्ड सांग की मेलोडी अपनी मधुरिमा बिखेरेंगी। रोबोटिक्स शिक्षक सुशील यदु व टीम के द्वारा निर्मित थ्री-डी प्रिंटर का उद्घाटन भी होगा। विद्यालय प्रबंध समिति के चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी, अजय सिंगी, प्रधान पाठिका श्रीमती रीमा अरोरा शर्मा, पी आर ओ दिनेश प्रताप सिंह, प्रशासक सुरेंद्र भार्गव सहित युगांतर परिवार ने विद्यार्थियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए इस सत्र में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन की शुभकामनाएं व्यक्त की हैं।