पहली ही वर्षा में धंस गई दस करोड़ की सड़क समाचार के संबंध में कलेक्टर ने लिया संज्ञान

पहली ही वर्षा में धंस गई दस करोड़ की सड़क समाचार के संबंध में कलेक्टर ने लिया संज्ञान

  •  डोंगरगांव-कोहका-बेंदरकट्टा मार्ग में शिवनाथ नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण का कार्य निर्माणाधीन होने के कारण वर्षा से हुआ बाधित
  • वर्षा प्रारम्भ होने के कारण सोल्डर एवं पिचिंग बैठ गई
  •  ग्रामीणों द्वारा स्कूल तक पहुंच मार्ग की मांग शीघ्र होगी पूर्ण
    राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 30 जून 2023। समाचार पत्र में प्रकाशित पहली ही वर्षा में धंस गई दस करोड़ की सड़क के संबंध में कलेक्टर डोमन सिंह ने संज्ञान लिया है। कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला मुख्यालय से 28 किलोमीटर दूर एवं डोंगरगांव ब्लॉक की सीमा पर स्थित डोंगरगांव-कोहका-बेंदरकट्टा मार्ग में शिवनाथ नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण का कार्य अनुबंध राजनांदगांव के विनोद कुमार जैन द्वारा किया गया है। अनुबंधक द्वारा पुल कार्य को पूर्ण कर लिया गया है एवं पहुंच मार्ग का कार्य प्रगति पर है, चूँकि पहुंच मार्ग का कार्य प्रगति पर होने के कारण कोहका की ओर खार तरफ के पहुंच मार्ग के सोल्डर में कोरबंदी कर मुरूम डालने का कार्य किया जाना था, किन्तु वर्षा प्रारम्भ होने के कारण सोल्डर एवं पिचिंग बैठ गई है। बेंदरकट्टा की ओर पहुंच मार्ग से लगकर स्कूल स्थित है। ग्रामीणों द्वारा स्कूल तक पहुंच मार्ग की मांग की गई है, जिसे पूर्ण कर लिया जाएगा। एप्रोच सड़क में नियमानुसार सेलेक्टेड स्वाईल का उपयोग किया गया है। कार्य का निरीक्षण किया गया एवं ठेकेदार को सुधार करने के निर्देश दिए गए है। चूँकि सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है,
Chhattisgarh