रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) 2 जुलाई।
अलग – अलग प्रकार का प्रलोभन व लुभावना झांसा देकर देश भर के विभिन्न राज्यों में कई लोगों को अपना शिकार बनाकर किया है लाखों रूपये की ठगी।
अलग – अलग तरीका वरदात के आधार पर लोगों का भरोसा प्राप्त कर देता था ठगी की घटना को अंजाम।
आरोपी फ्लूडराबिन क्रय करने के नाम पर प्रार्थी को बनाया था अपना शिकार।
आरोपी प्रार्थी से किया था 20,10,000/-रूपये (बीस लाख दस हजार रूपये) की ठगी।
आरोपी अलग – अलग व्यक्तियों के नाम व मोबाईल नंबरों से प्रार्थी को करता था फोन।
आरोपी प्रार्थी से व्हाटसएप कॉल में करता था बात।
आरोपी राशि को अलग – अलग बैंक खातों के माध्यम से किया था प्राप्त।
दिल्ली में टीम द्वारा कैम्प करते हुये लगातार कार्य कर किया गया आरोपी को गिरफ्तार।
आरोपी वॉल्टर चुक्वेबुका लुईस है मूलतः नाइजीरिया देश का निवासी।
आरोपी के कब्जे से अपराध से संबंधित 12 नग मोबाईल फोन, 07 नग सिम कार्ड एवं नगदी रकम 6,500/- रूपये किया गया है जप्त।
आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड पर लाया गया है रायपुर।
आरोपी के विरूद्ध थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 157/23 धारा 420, 34 भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।
विवरण – प्रार्थी तरूण कुमार देवांगन ने थाना विधानसभा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह हाऊसिंग बोर्ड कालोनी सड्डू, रायपुर का निवासी है। दिनांक 28/10/2022 से 31/03/2023 के मध्य मोबाईल नंबर 447476878202, 16592105837, 447895682998 के धारक अज्ञात महिला ने प्रार्थी के मोबाईल नंबर पर व्हाट्सएप कॉल कर एक प्रोडेक्ट के माध्यम से पैसा कमाने की स्कीम बताई और प्रार्थी को दो मोबाईल नंबर 87940-27380. 6913419485 दिया, जो तरूण एग्रो नाम जिसका पूर्ण पता तरूण एग्रो 565 सेक्टर-37, पेस सिटी-2 जी.जी.एन. 122007 खण्डसा गुरुग्राम हरियाणा था। प्रार्थी द्वारा उक्त मोबाईल नंबर में बात करने पर धारक ने एक लीटर फ्लूडराबिन खरीदने के लिये कहा। जिसे उन्होंने दिल्ली में लेकर आने कहा गया। जिसका मूल्य 63,000/- रू. था। प्रार्थी दिनांक 22/11/2022 को दिल्ली गया जहां डां. वाल्टर जिसका नं.- 88260-86165 था उसे देने कहा गया, जो कि डी.टी.डी.सी. कोयिर के माध्यम से प्रोडक्ट प्रार्थी के पते पर आया, उसे देने के बाद उन्होंने 200 डॉलर प्रार्थी को दिया गया तथा प्रार्थी को कहा गया कि मैं इसको चेक करके बताऊंगा कि सही प्रोडक्ट है या नहीं और उसके बाद उसे वापस घर जाने को कहा गया। प्रार्थी जब रायपुर अपने घर वापस आ रहा था तो उनका मैसेज आया कि उनका प्रोडक्ट सही है। अतः उन्हें 50 लीटर और प्रोडक्ट चाहिये प्रार्थी पैसों के लिये कहा तो उन्होंने डॉलर को कन्वर्ट करके दूंगा बोला तथा विभिन्न मोबाईल नंबरो से काल के माध्यम से इनके अभिषेक चेट्री म.न. ए 197 चिराग देल्ही मालवीय नगर, साउथ देल्ही 11017 एन.सी.टी.आफ देल्ही इंडिया एवं अन्य साथीगण सोनू शर्मा, चन्दराम, युसूफ खान, फजल फारूखी, पंकज, दीपक कुमार, शिवम कुमार, संजय मिर्धा, रविन्द्र पाल, यशपाल मौर्या, शहीदा बेगम, मोहम्मद साहिल, विजय शर्मा सभी दिल्ली निवासी बैंक एकाउन्ट के अनुसार एवं लावम किमी, जालन कनया रिंग, माधुरी रिंग, रविन्द्र, खटांग क्रोग खाम्भीराम के नाम से प्रार्थी को कॉल कर डॉलर को भारतीय मुद्रा में परिवर्तित कराने के नाम पर अलग – अलग चार्जेसे के माध्यम से विभिन्न तिथियों व खातों में प्रार्थी से कुल 20,10000/-रूपये (बीस लाख दस हजार रूपये) की ठगी किये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 157/23 धारा 420, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा श्री उदयन बेहार, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री दिनेश सिन्हा, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट एवं थाना प्रभारी विधानसभा को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट एवं थाना विधानसभा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। तरीका वारदात के आधार पर घटना को नाइजीरियन गिरोह द्वारा अंजाम देना प्रतीत हो रहा था जिस पर टीम द्वारा नाइजीरियन गिरोह पर फोकस करते हुये कार्य प्रारंभ किया गया। आरोपियों एवं प्रार्थी के मध्य जिन मोबाईल नंबरों के माध्यम से बातचीत हुई थी उन मोबाईल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण करने के साथ-साथ प्रार्थी द्वारा बताये गये बैंक खाते, जिनमें प्रार्थी द्वारा पैसे जमा किये गये थे, के संबंध में भी बैंक से जानकारी प्राप्त की गई। अज्ञात आरोपियों के संबंध में प्राप्त उक्त सभी तथ्यों, जानकारी एवं साक्ष्यों का लगातार विश्लेषण करते हुये अज्ञात आरोपी की लोकेशन चिन्ह्ांकित करने में सफलता प्राप्त हुई तथा आरोपी की उपस्थिति दिल्ली के छतरपुर क्षेत्र में होना पाया गया। प्राप्त लोकेशन के आधार पर टीम को दिल्ली रवाना किया गया। दिल्ली में पड़ताल प्रारंभ करने पर यह सुनिश्चित हुआ कि आरोपी द्वारा बहुत ही सर्तकता से अपनी पहचान को छिपाते हुये एक ही आरोपी द्वारा अलग - अलग नामों से प्रार्थी को अपने झांसे मंे लेकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपी द्वारा उपयोग किये गये मोबाईल नंबर व बैंक खातों के नाम व पते फर्जी थे तथा उन मोबाईल नंबरों एवं बैंक खातों का उपयोग सिर्फ और सिर्फ ठगी की वारदात को कारित करने के लिए किया गया था। दिल्ली में कैम्प कर रही टीम को आरोपी के निवास स्थान के संबंध में अहम सुराग प्राप्त हुआ। जिस पर टीम ने तत्काल बिना समय गंवाये आरोपी के मकान में रेड कार्यवाही किया। रेड कार्यवाही के दौरान मकान में एक विदेशी नागरिक उपस्थित था। टीम के सदस्यों द्वारा पूछताछ करने पर विदेशी नागरिक द्वारा अपना नाम वॉल्टर चुक्वेबुका लुईस निवासी नाइजीरिया का होना बताया गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।
जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अपराध से संबंधित 12 नग मोबाईल फोन, 07 नग सिम कार्ड एवं नगदी रकम 6,500/- रूपये जप्त किया गया है।
आरोपी वॉल्टर चुक्वेबुका लुईस मूलतः नाइजीरिया देश का निवासी है जो वर्तमान में दिल्ली में छतरपुर स्थित एक मकान में निवासरत था। पूछताछ में आरोपी द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों में अलग - अलग तरीकों से लोगों को अपने झांसे में लेकर प्रलोभन देकर लाखों रूपये की ठगी करना बताया गया है। आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड पर रायपुर लाया गया है।
*गिरफ्तार आरोपी – वॉल्टर चुक्वेबुका लुईस पिता चुक्वेबुका लुईस उम्र 34 साल निवासी नाइजीरिया, हाल पता- 179-ए छतरपुर पाईप गोदाम के पास थाना मैदानगढ़ी दिल्ली। *
*कार्यवाही में निरीक्षक संजीव मिश्रा थाना प्रभारी विधानसभा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से निरीक्षक गौरव तिवारी, प्र.आर. गुरूदयाल सिंह, महेन्द्र राजपूत, चिन्तामणी साहू, म.प्र.आर. बसंती मौर्य, आर. प्रमोद बेहरा, विकास क्षत्री, मुनीर रजा, सुरेश देशमुख, नितेश सिंह, रवि प्रभाकर, लालेश नायक, टेकसिंह तथा थाना विधानसभा से उपनिरीक्षक मनीष वाजपेयी की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।*