कलेक्टर द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा देने आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्मार्ट टीवी देने की पहल साबित हो रही सार्थक

कलेक्टर द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा देने आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्मार्ट टीवी देने की पहल साबित हो रही सार्थक

– जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार के मार्गदर्शन में सरपंचों द्वारा अंागनबाड़ी केन्द्रों के लिए 7 स्मार्ट टीवी किया गया प्रदान

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़)04 जुलाई 2023। कलेक्टर डोमन सिंह द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्मार्ट टीवी के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई के लिए नवाचार किया गया है। शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा देने की दिशा में आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए जनसहभागिता से स्मार्ट टीवी आंगनबाड़ी केन्द्रों में लगाए जा रहे हंै। इसी कड़ी में आज जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार के मार्गदर्शन में सरपंचों द्वारा अंागनबाड़ी केन्द्रों के लिए 7 स्मार्ट टीवी प्रदान किया गया। जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्मार्ट टीवी लग जाने से बच्चों की सीखने की प्रवृत्ति का विकास होगा।
 आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्मार्ट टीवी लग जाने से इसके बेहतरीन परिणाम मिलेंगे। डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम खुज्जी एवं ग्राम धौराभांठा, राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम ढोढिया एवं लिटिया तथा डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पारागांवखुर्द, रीवागहन एवं तोतलभर्री के लिए 1-1 स्मार्र्ट टीवी आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए दिया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती गुरप्रीत कौर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

Chhattisgarh