मेसर्स सोनबरसा किसान उत्पादक सहकारी समिति ग्राम इरईकला द्वारा उर्वरक नियंत्रण आदेश का उल्लंघन करने पर 30 दिवस के लिए निलंबित

मेसर्स सोनबरसा किसान उत्पादक सहकारी समिति ग्राम इरईकला द्वारा उर्वरक नियंत्रण आदेश का उल्लंघन करने पर 30 दिवस के लिए निलंबित

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 04 जुलाई 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देश पर जिले में उर्वरक में अनियमितता को रोकने के लिए उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों में दबिश देकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में उर्वरक निरीक्षक द्वारा मेसर्स सोनबरसा किसान उत्पादक सहकारी समिति ग्राम इरईकला के उर्वरक विक्रय परिसर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विक्रय परिसर में अनुज्ञप्ति चस्पा, मूल्य सूची प्रदर्शित, पीओएस मशीन से उर्वरकोंं का विक्रय नियमित रूप से, मासिक प्रतिवेदन, स्कंध पंजी का नियमित रूप से संधारण नहीं किया जाना पाया गया। साथ ही स्त्रोत प्रमाण पत्र संलग्र वाले विक्रेता से उर्वरक न मंगाकर अन्य स्त्रोत से उर्वरक क्रय, कृषकों को निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर उर्वरक विक्रय किया जाना पाया गया।

अधिसूचित प्राधिकारी (उर्वरक) एवं उप संचालक कृषि नागेश्वर लाल पाण्डेय ने राजनांदगांव विकासखंड के मेसर्स सोनबरसा किसान उत्पादक सहकारी समिति ग्राम इरईकला द्वारा उर्वरक नियंत्रण आदेश का उल्लंघन करने के कारण उर्वरक प्राधिकार पत्र 30 दिवस के लिए निलंबित कर दिया है।

Chhattisgarh