राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 21 जुलाई। राजनांदगांव से नागपुर ते मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम बरगा के पास आज भीषण सडक़ दुर्घटना में वाहन में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। उक्त हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए , किंतु कार सवार दो युवकों की जान बाल-बाल बच गई । दोनों को घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पेंड्री इलाज हेतु भेजा गया है । दूसरी ओर ट्रक चालक भी बाल-बाल बचा है । मौके पर लालबाग थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौजूद हैं ।
जिले के लालबाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत शहर से महज सात – आठ किलोमीटर की दूरी पर ग्राम बरगा में आज सुबह जबरदस्त दुर्घटना हो गई । नागपुर से रायपुर की ओर मिर्ची भर कर जा रही एक ट्रक की टक्कर राजनांदगांव से ग्राम बरगा की ओर लौट रही कार से हो गई । दुर्घटना का कारण तेज मूसलाधार बारिश थी । बारिश के कारण दोनों छोर के लोग एक दूसरे को नहीं देख पाए और जानलेवा हादसा हो गया। ट्रक पलटी खा गई और कार के परखच्चे उड़ गए । मौका – ए – वारदात पर उपस्थित लोगों के रोंगटे खड़े हो गए । दुर्घटना देख कर कोई यह नहीं कह सकता था कि कार सवार लोगों की जान बच पाई होगी । जाको राखे साइयां मार सके ना कोए ….वाली कहावत ही चरितार्थ हुई और कर कार सवार बाल बाल बचे हुए हैं । दुर्घटना की सूचना मिलते ही लालबाग थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे । पुलिस की मदद से आवागमन सामान्य किया गया । दुर्घटना में घायल दोनों युवकों को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेजा गया । समाचार लिखे जाने तक दिल दहला देने वाले दृश्य को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ था ।
जानकारी के अनुसार चंदन ठाकुर एवं हेमंत मंडावी दोनों राजनांदगांव से कुछ सामान लेकर अपने गांव बरगा की ओर लौट रहे थे । कार क्रमांक सीजी 08 ए आर 6460 में दोनों सवार थे । वे बरगा चौक पहुंचे ही थे कि बारिश ने तूफान का रूप अख्तियार कर लिया और दोनों ओर से लोगों का एक- दूसरे को देखना असंभव हो गया । ट्रक क्रमांक डब्ल्यू बी 23 डी 3419 इसी दौरान नागपुर से रायपुर की ओर जा रही थी । इस ट्रक में मिर्ची लदी हुई थी । दोनों गाडिय़ों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई । हादसे में कार के सामने का हिस्सा तिनकों में उड़ता दिखाई पड़ा । दुर्घटना को अपनी आंखों से देखने वाले दहल गए । तूफानी बारिश में भी वे कार चालकों की मदद के लिए दौड़ पड़े । मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने काफी मेहनत – मशक्कत के बाद मिलकर कार के भीतर फंसे लोगों को बाहर निकाला । खून से लथपथ दोनों युवकों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचाया गया । समाचार लिखे जाने तक हमारे सूत्र बताते हैं कि दोनों खतरे से बाहर हैं । दोनों ही घायल युवकों की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच बताई जाती है ।