रायपुर (अमर छत्तीसगढ) मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समस्त पात्र हितग्राहियों तक पहुँचाने में मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने सभी कलेक्टरों को मीडिया से संवाद स्थापित करते हुए उनसे शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं/गतिविधियों के प्रचार प्रसार में आवश्यक सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में फैल रही भ्रामक खबरों को काउंटर करने के लिए कलेक्टर ज़िला स्तर पर प्रभावी सूचना तंत्र विकसित करें, जिससे नागरिकों के समक्ष सही तथ्य समय पर प्रस्तुत हों और जिले में सामाजिक सद्भाव तथा क़ानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे।
मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टरों को शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी रूप से प्रचार करने के निर्देश दिए।
*चिट फंड* चिट फंड कंपनियों से राशि वापसी की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि निवेशकों की राशि लौटाया जाना अत्यावश्यक है। उन्होंने कहा कि शासन ने जैसे ही राशि वापसी की कार्यवाही प्रारंभ की है, निवेशक आशान्वित हैं। इसलिए मैं चाहूँगा कि सख़्ती से कार्यवाही कर निवेशकों को राशि वापस दिलाई जाए।