डोण्डी–(अमर छत्तीसगढ) नगर पंचायत डोण्डी में डोर टू डोर कचरा उठाने के लिए वाहनों की कमी के कारण हो रही समस्याओं को देखते हुए प्रशासन द्वारा योजना के अंतर्गत सोमवार को 5 नए ई रिक्शा,4 ट्राइसिकल,10 हाथ ढेला,02ट्रेक्टर ट्राली, वाहन दिए गए हैं। नपं समुदायिक भवन के सामने अध्यक्ष सोमेश सोरी , सीएमओ ओंकार टंडन, उपाध्यक्ष रूपेश नायक, पार्षद ममता जैन, संजीव मानकर,बलिराम धनकर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति में विधिवत पूजा अर्चना कर फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस संबंध में सीएमओ ओंकार टंडन ने बताया कि नपं में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्व में उपयोग आ रहे वाहन कम था, लेकिन इतने बड़े क्षेत्र में कचरा उठाने व साफ-सफाई बनाए रखने के लिए वाहनों की कमी होने के चलते कार्य प्रभावित हो रहे थे।ऐसे में नए वाहन मिलने से सफाई कर्मियों को समय से सफाई कार्य पूरा करने आसानी होगी। साथ ही बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत नपं में महिलाएं व बेरोजगार युवकों को रोजगार मिल रहा है।