कुसुमकसा (अमर छत्तीसगढ) विकासखण्ड स्तरीय एक दिवसीय शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला व जागरूकता शिविर 22 अक्टूबर शुक्रवार को कुसुमकसा के सांस्कृतिक कला मंच शिव मंदिर प्रांगण में संचालनालय आयुष छत्तीसगढ़ शान के आदेशानुसार व जिला आयुर्वेद अधिकारी के मार्ग निर्देशन में किया जा रहा है , मिली जानकारी के अनुसार उक्त शिविर में जटिल रोग जैसे समस्त प्रकार के उदर से,अर्श रोग (बवासीर), माइग्रेन, चर्मरोग ,नेत्ररोग ,स्त्री रोग,शिशु रोग ,स्वांस रोग ,रक्तल्पता,जीर्ण प्रतिश्याय ,सर्दी ,जुकाम,अवसाद,उच्च रक्तचाप(बी पी), मधुमेह एवं मौसमी रोगों का निशुल्क उपचार व निशुल्क औषधी प्रदान किया जाएगा ,साथ ही उक्त शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंडी द्वारा निःशुल्क रक्त परीक्षण ,एवं नेत्र परीक्षण की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी ,व शिविर में अनुभवी चिकित्सक अपनी सेवा देंगे