बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ) स्मृति स्पोर्ट्स वेलफेयर सोसाइटी राजकिशोर नगर बिलासपुर के द्वारा विगत 5 सालों से पर्यावरण के संरक्षण हेतु स्मृति वन व स्मृति स्पोर्ट्स वालीबाल ग्राउंड के आस पास 400 से अधिक वृक्षो को रोपित व संरक्षित किया जा चुका है । जिसकी ऊँचाई अब 15 से 20 फ़ीट की हो गई है । जिसकी छाव में प्रतिदिन 40 से 50 वालीबॉल खिलाड़ी 10 साल से लेकर 70 साल तक अपने खेल को निखारने व अपनी जिंदगी को संवारने हेतु स्मृति स्पोर्ट्स ग्राउंड आते है । आज पुनः छिताफल व आम के फलदार 10 वृक्ष वालीबॉल ग्राउंड में रोपित किये गए । जिससे हमारी आने वाली पीढी को फल व छाया मिले । वृक्ष हमारे जीवन के लिए क्यो उपयोगी है इस पर क्लब के अध्यक्ष तनवीर सिंह छाबड़ा द्वारा सभी खिलाड़ियों को विस्तार से समझाया गया। उक्त कार्य हेतु क्लब के अध्यक्ष तनवीर सिंह छाबड़ा, उपाध्याय आकाश चौहान, सचिव संजय जैन, कोषाध्यक्ष राकेश सिंह राठौर, विधिसलाहकर अभिषेक वर्मा, शिवनाथ श्रीवास, सहसचिव आशीष जैसवाल, कोच शब्बीर कुरैशी,सदस्य प्रमोद थवाईत, रामजी वर्मा, खेमचंद साहू, गौरव ध्रुव, वंश यादव, अथर्व पांडेय, सोहम देवगन, तृषा यादव, प्रियंका, वंश थवाईत, वीर चौहान, प्रत्यूष देवांगन आदि उपस्थित थे।