– 5 से 23 अगस्त तक शिविर का होगा आयोजन
राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 02 अगस्त 2023। कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन में दिव्यांग व्यक्तियों की शल्य क्रिया एवं कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण का चिन्हांकन, मूल्यांकन तथा परीक्षण के लिए जिले की सभी जनपद पंचायतों में 5 अगस्त से 23 अगस्त 2023 तक सुबह 11 बजे से संध्या 4 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत जनपद पंचायत डोंगरगांव में 5 अगस्त 2023 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तुमड़ीबोड़ व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करमतरा, 7 अगस्त 2023 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आसरा व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोंगरगांव, जनपद पंचायत डोंगरगढ़ में 10 अगस्त 2023 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहारा व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामाटोला, 11 अगस्त 2023 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुरमुन्द्रा व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोंगरगढ़, जनपद पंचायत छुरिया अंतर्गत 16 अगस्त 2023 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बुचाटोला व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोभा, 17 अगस्त 2023 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उमरवाही व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छुरिया, जनपद पंचायत राजनांदगांव अंतर्गत 21 अगस्त 2023 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुकुलदैहान व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डुमरडीहकला, 23 अगस्त 2023 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुरमुन्दा व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरगी में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, खण्ड चिकित्सा अधिकारियों सहित मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को शिविर स्थल पर पात्र दिव्यांगजनों को शिविर में लाभान्वित कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने शिविर की टेंट, माईक, पण्डाल, बैठक व्यवस्था सहित अन्य सम्पूर्ण व्यवस्था तथा दिव्यांग हितग्राहियों को लाने एवं सकुशल वापस पहुंचाने की जिम्मेदारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को दी है।