जैन समाज की सेवा व सहायता के लिए5, 6 को देशभर से जुटेंगे 200 प्रतिनिधि

जैन समाज की सेवा व सहायता के लिए5, 6 को देशभर से जुटेंगे 200 प्रतिनिधि

टैगोर नगर के श्री लालगंगा पटवा भवन में गौतम निधि लब्धि कलश का राष्ट्रीय अधिवेशन

रायपुर(अमर छत्तीसगढ़) 3 अगस्त। . जैन समाज की सेवा और शिक्षा में मदद करने उपाध्याय प्रवर प्रवीण ऋषि देशभर में गौतम निधि लब्धि कलश की स्थापना करवा रहे हैं। डेढ़ साल पहले उन्होंने रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में इसकी स्थापना कराई थी। इसी हफ्ते दान में मिली राशि टैगाेर नगर स्थित श्री लालगंगा पटवा भवन में इकट्ठी की गई थी। इन पैसों से अब समाज के जरूरतमंदों की मदद की जाएगी।
इसी कड़ी में 5 और 6 अगस्त को राजधानी में गौतम निधि लब्धि कलश की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है।

गौतम निधि लब्धि कलश रायपुर के प्रमुख कमल पटवा ने बताया कि इस बैठक में 200 से ज्यादा प्रतिनिधि जुटेंगे। इस दौरान उन्हें कलश स्थापना की प्रक्रिया के साथ यह भी बताया जाएगा कि दान में मिली राशि का किस तरह इस्तेमाल किया जाना है, ताकि समाज के ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके। आयोजन चूंकि राष्ट्रीय स्तर का है, इसीलिए तैयारियां भी व्यापक की जा रहीं हैं। कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर आ रहे प्रतिनिधियों के ठहरने और भोजन का इंतजाम करने के साथ ही कार्यक्रम को भव्य बनाने की रूपरेखा भी तैयार की जा रही है।
000000000000
5 को मोटिवेशनल सेशन लेंगे मनीष गुप्ता
चातुर्मास के तहत श्री लालगंगा पटवा भवन में ऐसे ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन भी किया जा रहा है जो समाजजनों को पर्सलन, सोशल और प्रोफेशनल लाइफ के मैनजमेंट में मदद करें। इसी के तहत 5 अगस्त को मोटिवेशनल सेशन का आयोजन किया गया है। इसमें मोटिवेशनल स्पीकर मनीष गुप्ता नेटवर्किंग एंड कम्युनिटी बिल्डिंग पर समाजजनों का मार्गदर्शन करेंगे।

Chhattisgarh