अल्प संख्यक मोर्चा केसीजी का नवाचार मानव सेवा सम्मान समारोह

अल्प संख्यक मोर्चा केसीजी का नवाचार मानव सेवा सम्मान समारोह

खैरागढ़(अमर छत्तीसगढ़) 8 अगस्त। विगत दिनों मानव सेवा सम्मान समारोह का गरिमामय आयोजन कर खैरागढ़ , छुईखदान और गंडई के जैन एवं मुस्लिम समाज अल्प संख्यक वर्ग के श्रेष्ठ मानव सेवा , प्रकृति सेवा कार्यों के लिए जिला भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा के द्वारा सम्मानित किया गया । अल्प संख्यक मोर्चा केसीजी के नेतृत्व में हुआ ।

इन्हें मानव सेवा सम्मान नवाजा गया
खैरागढ़ जैन समाज से दुलीचंद जी जैन ,हुकुमचंद जी मुनोत , मुस्लिम समाज से शमशुलहोदा खान , जहीन खान , शबाना बेगम ,सुहैल खान , रिजवान मेमन ,नवाब खान , जुनैद खान आवेश खान ,शाकिर खान ,खलील कुरैशी छुईखदान जैन समाज से सुभाष सांखला , मुस्लिम समाज से मेहताब खान , शेख निजामुद्दीन और गंडई से गौतम चंद जी जैन आदि सभी मानव सेवा को समर्पित व्यक्तित्वो को निःस्वर्थ समाज सेवा , कोविड काल के दौरान निर्भीक हो कर शवों की मैय्यत (अंतिम संस्कार) कराना जैसे साहसी मानव सेवा कार्यों , प्रकृति पर्यावरण सेवा संरक्षण कार्यों , निशुल्क शिक्षा सेवा जैसे समाज को मजबूत बनाने सही दिशा देने वाले कार्यों के लिए सम्मानीत किया गया पूरा कार्यक्रम गरिमामय साकारात्मक माहौल में पूरा हुआ । और सभी ने जिला अल्प संख्यक मोर्चा के इस नवाचार की सराहना करते हुए सबका साथ लेते हुए ,सबका विकास को आगे लाते हुए सबका विश्वास के साथ सबके प्रयास से सकारात्मक व शानदार पहल बताया ।

इनकी रही मौजूदगी
उक्त गरिमामय समारोह में विशेष रूप से छत्तीसगढ अल्प संख्यक मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष जनाब शकील अहमद , पूर्व विधायक कोमल जंघेल जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह , भाजपा जिला अध्यक्ष घम्मन साहू, नरेंद्र बोथरा ,फारुख मेमन , टी के चंदेल , विकेश गुप्ता ,अनिल अग्रवाल , विनय देवांगन ,चंद्रशेखर यादव आयशा सिंह ,ललित चोपड़ा,प्रीति यादव , गिरजा चंद्राकर ,सुनीता बाघमार , किरण गुप्ता ,श्रीमति कोठले सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन एवम भाजपाई मौजूद थे।

कार्यक्रम संयोजन में इनकी रही अहम भूमिका
मानव सेवा सम्मान समारोह इस पूरे गरीमामय कार्यक्रम का संयोजन मुख्य रूप से जिलाध्यक अल्प संख्यक मोर्चा नवनीत सतीष जैन , महामंत्री अजय छाजेड़ ,अयूब सोलंकी, शानू खान शहर अध्यक्ष धर्मेंद सांखला , महेंद्र वैध, नितिन कोटरिया , आदेश पारख , महावीर जैन सहित पूरे अल्प संख्यक मोर्चा परिवार ने किया।

Chhattisgarh