खैरागढ़(अमर छत्तीसगढ़)! विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर केसीजी कलेक्ट्रेट सभागार में विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा उपस्थित रहें। वही खैरागढ़ कलेक्टर गोपाल वर्मा समेत अन्य पदाधिकारी, आदिवासी समाज के गणमान्यजन और कांग्रेस कार्यकर्तागण भी शामिल हुए.
विधायक यशोदा वर्मा द्वारा आदिवासी दिवस समारोह में आदिवासियों को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम आदिवासी दिवस की बधाई दी. साथ ही इस दिवस के अवसर पर जमीनी पट्टा, तेंदूपत्ता चेक बोनस, लाभन राशि, विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा के अनुशंसा से मुख्यमंत्री से प्राप्त सहायता राशि जिसमे कुल 188 अग्रहित कुल 22 लाख 49 हजार की राशि का चेक वितरण 20 लोगो को प्रदान किया गया सब्जी बीज प्रदान किया गया साथ ही साथ 10वीं और 12वीं के स्कूली छात्र छात्राओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया एवं विधायक द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया गया
इनको दिया गया सहायता राशि
नंदू जंघेल, भगवंतिन जंघेल,अजय जंघेल,दिलीप जांगड़े, कुमारी मालती, राजेश कुमार शोरी, जीतेन्द्र वर्मा, दिव्या कुर्रे, कन्हैया कुर्रे, तोकेन्द्र जंघेल, लिकेश्वर जंघेल, किशुन मिर्चे,वासु देवार, जीतेन्द्र पाल, हिमांचल राजपूत, निर्मल यादव, संतोष वर्मा,समयलाल यादव साहू को विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा के हाथों से चेक वितरण किया गया.