बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) 11 अगस्त।
जिसमे अति पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल व csp civillines व csp kotwali ki उपस्थिति मे सभी के साथ बैंक सुरक्षा समीक्षा (ऑडिट) की गई ।
बैंक में गार्ड की संख्या ,
सशस्त्र गार्ड रखने के सम्बंध में,
बैंक में लाकर रूम के बारे में,
बैंक में प्रवेश द्वार की सुरक्षा प्रबंध
बैंक के आगे पिछे रोशनी की व्यवस्था,
बैंक में पार्किंग की व्यवस्था,
बैंक में सीसीटीवी की संख्या,
सेल्स या मार्केटिंग क्षेत्र में काम करने वाले अधिकारी कर्मचारियों की पुलिस वेरिफिकेशन कराने के सम्बंध में सभी बैंक में कार्य करने वाले गार्ड एक्टिव रहे । जिन ग्राहक का बैंक में कोई काम नहीं रहता उनको बैंक से बाहर निकाले, रोक टोक करे पूछताछ करे, जो गोल्ड गिरवी रखने आए उनसे बिल लेकर या ऐफिडेविट ले कि उक्त गोल्ड या सिल्वर चोरी लूट का नहीं है । सभी गार्ड का नाम पता मोबाइल नंबर संबंधित थाने में जमा करे । बैंक में जितने प्राइवेट कर्मचारी हो उनका थाने में ऐफिडेविट जमा कराए ।