युवा सेवा संघ की विशाल देशभक्ति यात्रा से रंगा शहर

युवा सेवा संघ की विशाल देशभक्ति यात्रा से रंगा शहर

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 13 अगस्त। : बदल सकते हो किस्मत की लकीरों को तुम, कांटो में भी राहें बना सकते हो तुम, हे युवाओं करो विजय का शंखनाद का, चट्टानों में भी राहें बना सकते हो तुम । ऐसे देशभक्ति का जज्बा दिखाते हुए पूज्य संत श्री आशारामजी बापू द्वारा प्रेरित युवा सेवा संघ ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर में एक विशाल देशभक्ति तिरंगा यात्रा निकाली गयी ।

महामाया चौक पर यात्रा का स्वागत करने  पहुंची नगर की महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख व गायत्री चौक पर स्वागत करने पहुंचे छत्तीसगढ़ युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र उदय मुदलियार ने यात्रा की सराहना की ।

महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि आज के युवाओं में देशभक्ति होना बहुत जरूरी है क्योंकि यही युवा हमारे देश की आधारशिला है । युवा मजबूत होंगे हमारा देश भी मजबूत होगा और देशभक्ति का जज्बा तो हर हिंदुस्तानियों के अंदर होना जरूरी है । जितेंद्र मुदलियार ने युवाओं की भीड़ को देखकर गदगद हो गए और कहा कि आज स्वतंत्रता दिवस पर युवा सेवा संघ का देशभक्ति यात्रा से नगर का माहौल बदल गया । आज के युवाओं को अपने देश के प्रति प्रेम होना चाहिए और उस प्रेम को प्रकट करने का अवसर इस तरह के आयोजन में मिलता है ।

देशभक्ति तिरंगा यात्रा का शुभारंभ मोहारा स्थित आश्रम से की गई । ततपश्चात नगर भ्रमण कर जी.ई. रोड स्थित गौरव स्थल में के पास समापन किया गया । महिला उत्थान मंडल के बहनों ने गौरव स्थल की साफ सफाई करके फूलो व बलून से सजाया गया ।

युवा सेवा संघ के अध्यक्ष संजय साहू व दिलीप सिन्हा ने बताया की युवाओ में राष्ट्रप्रेम व संस्कृति की भावना को जागृत करने हेतु युवा सेवा संघ के युवाओं द्वारा देशभर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति यात्रा का आयोजन किया जाता है । युवा सेवा संघ राजनांदगांव के इस आयोजन में सैकड़ो युवा हाथों में तिरंगा लिए देशभक्ति गीत गुनगुनाते हुए हुए बढ़ी प्रसन्नता के साथ देशप्रेम दिखाते हुए यात्रा में शामिल हुए । इस यात्रा में युवा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिए ।

पूज्य बापूजी यूवाओ को संदेश देते हुए कहते है कि ” विषय-विकारों के आगे दीन-हीन बनने के लिए आपका जन्म नही हुआ है वरन जन्म-मरण के चक्र से आजाद होने के लिए आपने मानव-जन्म पाया है ।”

तिरंगा हमारे देश की संस्कृति, सोच और लोगों का प्रतिनिधित्व करता है । इसलिए हर देशवासी को तिरंगे का महत्व पता होना चाहिए । अशोक चक्र की हर तीली का संदेश अलग-अलग है लेकिन विचार एक ही है जिसमें प्रेम, संद्भावना, नैतिकता, भाईचारा, एकता, कमजोरों की मदद, सुरक्षा, सहयोग और देशप्रेम की भावना अन्तर्निहित है ।

युवा सेवा संघ के देशभक्ति यात्रा को सफल बनाने के लिए समिति के रोहित चंद्राकर, टीके चंद्राकर, लेखराम साहू, युवा सेवा संघ के योगेश वासनिक, कौशल साहू,  वीरेंद्र साहू, मानसाय साहू, विकास चंद्राकर, प्रह्लाद विश्वकर्मा, डकेश, चिरंजय साहू, ओमराम, माखनलाल चंद्रवंशी, तरुण निर्मलकर, भगवती वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, तुलसी पाल, रूपेश यादव, रामाधीन साहू, उमाशंकर कुंवर, अश्वनी निषाद, कुशलाल देशमुख, खिलु साहू आदि का विशेष सहयोग रहा ।

Chhattisgarh