बेमेतरा(अमर छत्तीसगढ़) आज 15 अगस्त 2023 को 77 वां स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर बेमेतरा जिले के विकासखण्ड साजा के ग्राम बिरनपुर में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में बेमेतरा साजा पुलिस और ग्रामीण, शिक्षकों के साथ में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर उन्होने छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणजन को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर थाना साजा प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव, बिरनपुर सहायता केन्द्र के स्टाफ, ग्राम सरपंच जेठूराम साहू, उप सरपंच रूकुम लाल साहू, कोटवार उमेश दास एवं शिक्षक/ग्रामीणजन गंगा साहू, लुकराम साहू, अलील खान, राकेश साहू, कुलेश्वर साहू एवं अन्य गण्मान्य नागरिक गण व बडी संख्या में स्कुली बच्चे उपस्थित रहे।