पर्युषण पर्व के चौथे दिन
भगवान महावीर जन्म वांचन दिवस गुरुवार को
बिलासपूर(अमर छत्तीसगढ़) 16 अगस्त। जैन समाज के द्वारा पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व 2023 का बुधवार को बड़ी संख्या में समाज के लोग व्यापार विहार चोपड़ा भवन में सुबह शांति कलश की पूजा, सामायिक, प्रवचन, कल्पसूत्र के कार्यक्रम, शाम को प्रतिक्रमण, भक्ति एवं आरती में बच्चे, महिलाओं, पुरुषों के द्वारा कई जैन धार्मिक भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया ।
जैन समाज के सचिव रूपेश गोलछा एवं प्रचार प्रसार प्रभारी अमरेश जैन ने बताया कि पर्युषण महापर्व के बुधवार को तारबाहर स्थित चोपड़ा भवन में सुबह दादा गुरुदेव की विशेष पूजा की। वेशभूषा धारण कर स्तवन कुलनायक पूजा, शांति कलश पूजा, मंगल दीपक सहित कई धार्मिक आयोजन संपन्न हुए । पर्यूषण पर्व के चौथे दिन वाणी संयम दिवस के रूप में मनाया गया ।
रात्रि में जैन समाज के श्रावकों में अभिनव डाकलिया, प्रवीण कोचर, अतुल्या, प्रवीण गोलछा, संजय छाजेड़, राखी शिल्पी डाकलिया ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया । पर्युषण पर्व में प्रतिदिन बोली लगाई जा रही है । समाज की श्रीमती शोभा मेहता एवं श्रीमती पुष्पा श्रीश्रीमाल द्वारा कल्प सूत्र का वाचन किया गया । पर्युषण पर्व में समाज के प्रत्येक घरों में तपस्या चल रही है। जिसमें एकासना, ब्यासना और भी कई कठिन तप किए जा रहे हैं । सभी तपस्वियों के तप की बहुत-बहुत समाज द्वारा अनुमोदना करते हुये तपस्या की सुख साता पूछी गई और उनके स्वास्थ्य की मंगलकामना सभी ने की ।
इस अवसर पर नरेंद्र मेहता, सुभाष श्रीश्रीमाल, दिनेश मुनोत, संतोष चोपड़ा श्रीमती ललिता कोठारी, रवीन्द्र जंदानी, सुषमा, किरण चोपड़ा, प्रवीण कोचर, मीनू मेहता, शुभ चंद बाफना, अल्का बाफना, अभिनव डाकलिया, अमित तुषार मेहता, पुष्पा श्रीश्रीमाल, गौतम बाफना, संजय जैन, अजय जैन, अपेक्षा चोपड़ा, राजेश पारसमनी, राशि, महावीर, पंखुड़ी, प्रखर सहित समाज के लोग उपस्थित थे।
तपस्या करने वालों में….
तपस्या करने वालों में नरेंद्र मेहता की बहू अंजली अमित मेहता द्वारा लगातार 46 दिनों तक एक समय भोजन कर एकासना कर कठिन तपस्या की ओर लगातार बढ़ रही है । समाज की शोभा, मीनू मेहता, संगीता, ज्योति भयानी, का भी लगातार चार दिनों से एकासना की तपस्या चल रही है । तपस्या में भावना चोपड़ा का अक्षय निधि का तप चल रहा है। इसी तरह समाज के कई श्रावक श्राविका गुप्त तपस्या भी कर रहे हैं।
बोली का लाभ
पर्युषण पर्व में प्रतिदिन बोली लगाई जा रही है । जिसमें शांति कलश, आरती संजय कोठारी परिवार एवं रात्रि में कुल नायक, दादा गुरुदेव मंगल दीपक की आरती की बोली राजेश पारसमनी जो कि सिंधी समाज से हैं लेकिन लगातार पर्यूषण पर्व में उपस्थित होकर धर्म लाभ ले रहे हैं। संजय कोठारी, जैनेंद्र अभिनव डाकलिया एवं परिवार ने धर्म लाभ लिया । धार्मिक प्रतियोगिता श्रीमती पुष्पा बैद के द्वारा खिलाई गई। जिसमें अमित मेहता, प्रवीण कोचर, श्रीमती अपेक्षा चोपड़ा विजेता रहे ।
महावीर जन्म वांचन दिवस गुरुवार को
श्री जैन श्वेतांबर श्रीसंघ अध्यक्ष जैनेंद्र डाकलिया ने बताया कि पर्युषण महापर्व के पांचवे दिन गुरुवार को चोपड़ा भवन तारबाहर में भगवान महावीर जन्म वांचन दिवस मनाया जाएगा । इस अवसर पर समाज के लोगों द्वारा विधिवत पूजा आरती के पश्चात 14 स्वप्नों की बोली लगाई जाएगी । 14 स्वप्नों जो महावीर के जन्म से पहले माता त्रिशला ने देखे उसमें स्वप्न श्वेत वृषभ, श्वेत हस्तो, केसरी सिंह, लक्ष्मी, पुष्पमाला, चंद्र मंडल, सूर्य, महा ध्वज, कलश, पदम सरोवर, झीर समुद्र, देव विमान, रत्न राशि, जालवल्यमान, अग्नि शामिल है । रात्रि में 108 दीये से महाआरती की जाएगी ।