राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 16 अगस्त।
देश के अग्रणी प्रोटीन प्लेयर्स में से एक आईबी ग्रुप ने बड़े उत्साह के साथ 77वां स्वतंत्रता दिवस समाहरो सम्पन्न किया | आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “नेशन फर्स्ट, ऑलवेज फर्स्ट” की थीम को अपनाते हुए समाहरो में आईबी के कर्मचारियों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए और भारत की एकता एवं आज़ादी के संघर्षो को प्रदर्शित करने का एक सफल प्रयास किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मोहन सिंह ढल्ला उपस्थित थे। कंपनी के चेयरमैन सुल्तान अली और एमडी बहादुर अली ने श्री ढल्ला का स्वागत किया। श्री ढल्ला ने ध्वजारोहण करते हुए समाहरो की शुरुआत की और कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘आईबी ग्रुप में भी एक भारत बसता है क्योंकि कंपनी में देश के हर राज्य के लोग कार्य करते हैं और देश के लोगों को प्रोटीन पहुंचाने का बेहतरीन कार्य कर रहें हैं।’
कंपनी के एमडी बहादुर अली ने मोहन सिंह ढल्ला का मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद दिया साथ ही आईबी ग्रुप वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों और सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
15 अगस्त, 2023: अजीज पब्लिक स्कूल ने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण एवं इन्वेस्टर समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल निदेशक श्रीमती तनाज आज़ीज़ और प्रिंसिपल श्सचिन सिंह ठाकुर मौजूद रहे। स्कूल निदेशक श्रीमती तनाज आजीज़ के द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मार्च पास्ट करते हुए राष्ट्र ध्वज को सलामी दी। श्रीमती तनाज आजीज इस महत्वपूर्ण दिन को और भीयादगार बनाने का संकल्प लेते हुए अपने भाषण में राष्ट्रीयता और स्वाधीनता की महत्वपूर्ण बातें साझा की। इन्वेस्टचर समारोह में स्कूल के हेड बॉय (शाफिन खान) और हेड गर्ल (शबाहत खान) के साथ एसिस्टन हेड गर्ल (शिरीन खान) और हेड बाँध (यश श्रीवास्तव) के प्रतिनिधियों को बैच व स्कार्फ पहनाकर सम्मानित किया।
स्कूल निदेशक श्रीमती तनाज़ आज़ीज़ ने छात्रों को उनके कौशल और प्रतिबद्धता की प्रशंसा की और उन्हें
समर्पण और नेतृत्व की महत्वपूर्ण भूमिकाओं प्रकाश डालते हुए छात्रों को प्रोत्साहित किया।