रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) 16 अगस्त। स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड में कल मुख्यमंत्री के प्रदेशवासियों के नाम स्वतंत्रता दिवस पर दिया संदेश साढ़े चार वर्षों का विकास, योजनाएं, कार्यक्रमों के साथ उपल्बिधयों से भरा-पूरा रहा तथा छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं के साथ ही लगभग 15 घोषणाएं की गई। जिसमें छत्तीसगढ़ साहित्य आकादमी सम्मान, महिलाओं की सुरक्षा सम्मान अस्मियता बनाए रखना, छत्तीसगढ़ ओलंपिक की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लंबी कुद-दौड़, कुश्ती की खेल में उत्कृष्ट, रेशमकीट पालन, मधुमक्खी पालन को कृषि का दर्जा देने, कुकुट पालन को प्रोत्साहन योजना, शिक्षा के क्षेत्र में ऑनलाईन कोचिंग की सुविधा तथा महाविद्यालय में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क परिवहन सुविधा, छत्तीसगढ़ी भाषा एवं आदिवासी क्षेत्र में वहां की स्थानीय बोली को कक्षा एक से पांचवीं तक विषय पाठ्यक्रम में सम्मिलित करना, स्वच्छता दीदियों के मानदेय में 20 प्रतिशत की वृद्धि, श्रमिक सहायता योजना में पंजीकृत को 60 वर्ष पूर्ण होने पर 1500 मासिक देने के साथ ही संविदा प्रशिक्षण अधिकारियों को 32740 तथा अंशकालीन सफाई कर्मियों को तथा मध्यान भोजन के रसोईयों के मानदेय में 500 रुपये प्रतिमाह वृद्धि की घोषणा की।
यह यहां भी उल्लेखनीय है कि कल स्वंतत्रता दिवस के 77 वें वर्षगांठ पर तथा छत्तीसगढ़ में 3 माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए चर्चाओं के दौर के साथ यह भी भरोसा उन लोगों को था जो नियमितीकरण, सेवाअवधि बढ़ाने, पाटन-भानुप्रातपुर सहित आधा दर्जन घोषणाओं का इंतजार प्रदेश के लाखों लोगों को रहा है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर इनका उल्लेख नहीं किया कार्यक्रम स्थल पर ही चर्चाओं का दौर कानाफुसी होते दिखी। वहीं दूसरी ओर इसके साथ कुछ लोगों ने शराबबंदी की चर्चा कर डाली। कांग्रेस ने 2018 में छत्तीस बिंदुओं को लेकर चुनावी घोषणा की थी लेकिन अभी चर्चाओं का दौर 6 बिंदुओं को लेकर चल रहा है। विस्तृत जानकारी फिर कभी देंगे। वहीं दूसरी ओर उपस्थितजनों में बड़ी संख्या में लोगों ने मुख्यमंत्री के 15 घोषणाओं पर प्रसन्नता भी व्यक्त की तथा काफी लोगों ने मुख्यमंत्री के प्रति धन्यवाद आभार भी प्रेषित किया है।