बम्फर ड्रा में दिशा पारख को मिली सोने की चैन
रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) 28 अगस्त।
खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री जिनमणिप्रभ सूरीश्वर जी द्वारा प्रतिष्ठित चमत्कारी श्री जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी , भैरव सोसायटी में 7 अगस्त से जारी 21 दिवसीय दादागुरुदेव इक्तिसा जाप के समापन समारोह दिवस पर देर रात तक हिमांशु जैन व मयंक जैन ने गुरुभक्ति का अनूठा रंग जमाया । जैन बंधुओं ने नवकार मंत्र है प्यारा , इसने लाखों को तारा , इस महामंत्र का जाप करो भवजल से मिले किनारा के मंगलाचरण से भजन संध्या का आरम्भ किया । चलो रे मालपुराधाम दादा ने सबको बुलाया है । मालपुरा में ऐसा एक गुलाब है जो दुनिया में लाजवाब है । ओ पालन हारे निर्गुण और न्यारे तुम्हारे बिन हमरा कोई नही ।
दादा जैसा यार कहां , कहां ऐसा याराना । भक्ति की रात दादा आज थाने आणो है जैसे गुरुभक्ति के भजनों से भक्तों को सराबोर कर दिया । श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद महासचिव महेन्द्र कोचर , ट्रस्टी टीकम जैन , नीलेश गोलेछा व श्री ऋषभदेव मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी अभय भंसाली ने बम्फर ड्रा की विजेता दिशा पारख भैरव सोसायटी को सोने की चैन से पुरस्कृत किया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मंजू कोठारी ने किया । बम्फर ड्रा सोने की चैन के लाभार्थी श्रीमती चमेला देवी चौधरी परिवार , प्रतिदिन के पुरस्कारों में प्रथम पुरस्कार संतोष सरला देवी बैद , द्वितीय पुरस्कार सुभाषचंद विजय कुमार पुगलिया , तृतीय पुरस्कार अशोक प्रशांत कोचर परिवारों की ओर से प्रदान किया गया ।
इक्तिसा जाप में ललित लुनिया , डॉ योगेश बंगानी , संतोष झाबक , धीरेन्द्र सेठ , वर्द्धमान चोपड़ा , निर्मल पारख , प्रसन्न चोपड़ा , राजू रांका , विवेक बैद , जयंती लोढ़ा , मंजू कोठारी , ममता सुराना , मयूरी गोलेछा , दीप्ति बैद की सक्रिय भूमिका है ।