पद्मश्री डॉ. ममता चंद्राकर का नाचा समारोह, अमेरिका में

पद्मश्री डॉ. ममता चंद्राकर का नाचा समारोह, अमेरिका में

राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 1 नवंबर को छत्तीसगढ़  में राज्य स्थापना दिवस मनाया जा रहा होगा, तो इसकी खुशी सात समंदर पार निवासरत छत्तीसगढयि़ों में भी होगी। इसी लिए नॉर्थ अमेरिका में निवास करने वाले छत्तीसगढयि़ों ने छत्तीसगढ़ स्थापना पर आधारित एक विशेष समारोह रखा है।जिले में स्थित व संचालित एशिया के एक मात्र इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति, प्रख्यात लोक गायिका पद्मश्री डॉ. ममता चंद्राकर  वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगी। वे इस आयोजन के इंट्रैक्चुअल सेशन में हिस्सा लेंगी, और छत्तीसगढ़ी मूल के अमेरिका निवासियों से संवाद करेंगीं। प्रसिडेंट गणेश कर ने इसके लिए पद्मश्री डॉ. चंद्राकर को विशेष आग्रह भेजा है, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। सात समुंदर पार लोग भले चले जाएं अपनी मिट्टी की खुशबू उन्हें हमेशा बांधे रखती है। छत्तीसगढ़ की यही खुशबू छत्तीसगढ़ एनआरआई समुदाय-नाचा (उत्तरी अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन) पूरे विश्व में बिखरने जा रहा है। छत्तीसगढ़ के 21वें स्थापना दिवस 01 नवंबर के अवसर पर नाचा द्वारा अमेरिका से वैश्विक स्तर पर एक भव्य वर्चुअल आयोजन किया जाएगा। इस वर्चुअल आयोजन में छत्तीसगढ़ राज्य गठन के उद्देश्यों को बताने के साथ यहां की संस्कृति, भाषा और साहित्य से देश-दुनिया का परिचय कराया जाएगा। साथ ही छत्तीसगढिय़ा समुदाय के सम्मान और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रस्तुति दी जाएगी। यह कार्यक्रम नाचा के यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज के माध्यम से एक नवम्बर को भारतीय समय अनुसार सुबह 7 से 9 बजे तक लाइव होगा।

Chhattisgarh