सरकार की योजना का लाभ उठाए अल्पसंख्यक समुदाय – नरेंद्र कुमार जैन

सरकार की योजना का लाभ उठाए अल्पसंख्यक समुदाय – नरेंद्र कुमार जैन

रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) 7 सितंबर।

राष्ट्रीय शैक्षणिक अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमेन नरेंद्र कुमार जैन विगत दिनों छत्तीसगढ प्रवास पर थे और अल्पसंख्यक समाज को सरकार की योजना की जानकारी , नई शिक्षा नीति और आगामी योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि समाज जानकारी के अभाव में योजनाओं का समुचित लाभ नही उठा पा रहा है वर्तमान में सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय को बहुत सारे लाभकारी अधिकार दिए हैं, जैसे जो लोग शिक्षण संस्थान चला रहे हैं वो अपना रजिस्ट्रेशन कराएं , पंजीयन के पश्चात कमजोर आय वर्ग के 25% छात्र लेना अनिवार्य है वो बाध्यता नही रह जाती , अपने समुदाय के छात्र को प्राथमिकता दे सकते हैं छात्रवृत्ति का लाभ ले सकते हैं ,
मौलाना अबुल कलाम आज़ाद फाउंडेशन के तहत लाखों रुपए का निर्माण फंड दिया जाता है,उसका लाभ ले सकते हैं आदि सरकार की नई शिक्षा नीति भारत गौरव विवेकानंद जी के अनुरूप तैयार की गई है जिसमें विद्यार्थियों को सरल और तनाव रहित अध्ययन की व्यव्स्था की गई जो की काफी प्रभावी है ,वे अपने इस प्रवास में डोंगरगढ में विराजमान दिंगबर जैनाचार्य श्री विद्यासागर जी महा मुनिराज के दर्शन कर उनसे सार्थक चर्चा की जिसमें आचार्य श्री ने विद्यार्थियों के कोचिंग संस्थान के लिए नियम कानून को सख्ती से पालन कराने एवं भारत को भारत कहें ऐसा प्रयास सरकार करे ,इस हेतु प्रयास करने को कहा, उन्होंने डोंगरगढ़ में शक्ति पीठ मां बमलेश्वरी के दर्शन भी कर आर्शीवाद प्राप्त किया।

अपने छत्तीसगढ प्रवास में नरेंद्र ने डोंगरगढ़, राजनादगांव,दुर्ग एवं रायपुर जिले के अल्पसंख्यक समुदाय मुस्लिम , सिख ,ईसाई ,बौद्ध, और जैन समाज सभी धर्म के शिक्षण संस्थानों के संचालक समाज के पदाधिकारी गण , जिले के शिक्षा अधिकारी ,अपर कलेक्टर तहसीलदार ,ब्लॉक अधिकारी , राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा , सदस्य अनिल जैन एवं अन्य पदाधिकारी के साथ बैठक कर शैक्षणिक अल्पसंख्यक आयोग की कल्याणकारी योजना की सिलसिलेवार जानकारी दी, इस प्रवास के दौरान सभी जगह की जैन समाज एवं अन्य समाज के साथ साथ अल्पसंख्यक आयोग के पदाधिकारीयों ने उनका सम्मान किया।

Chhattisgarh