राजनांदगाँव (अमर छत्तीसगढ़) 7 सितम्बर। – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के कौरिन भाठा स्थित नव निर्माणाधीन भवन ज्ञान मानसरोवर में माउन्ट आबू राजस्थान से पधारे ब्रह्माकुमार राजयोगी भगवान भाई जी के पावन सानिध्य में दो दिवसीय योग साधना भट्ठी का आयोजन 9 सितम्बर शनिवार एवं 10 सितम्बर रविवार को किया गया है I यह आयोजन दोनों दिन प्रातः 7 बजे से रात्रि 8 बजे तक होगा I इस भट्ठी का मुख्य उद्देश्य वर्तमान समय अपने व्यस्ततम जीवन से कुछ समय निकालकर परमात्मा की याद से आत्मा रूपी बैटरी को चार्ज कर सम्पन्नता एवं सम्पूर्णता की अनुभूति करना है I
तपोभूमि माउन्ट आबू से पधारे राजयोगी भगवान भाई जी को भारत के कोने कोने में जाकर योग साधना भट्ठी कराने का विशेष अनुभव प्राप्त है I आप विगत 41 वर्षो से ब्रह्माकुमारीज संस्थान में मानव कल्याण हेतु सपर्पित होकर सेवाए दे रहे है I आप के द्वारा कराये जाने वाले योग साधना भट्ठी से लाभान्वित होकर हजारो लोगो ने अपना जीवन परिवर्तन किया है I यह स्वर्णिम अवसर है हम राजनांदगाँव वासी भाई बहनों के लिए की हम ऐसे तपस्वीमूर्त महान आत्मा के पावन सानिध्य में योग साधना भट्ठी का लाभ लेंगे I यह जानकारी सेवाकेंद्र की संचालिका ब्रहमाकुमारी पुष्पा बहन जी ने दी I