बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) 10 सितंबर।
जिले में बिलासपुर पुलिस द्वारा समस्त थाना क्षेत्रों शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चेक पोस्ट लगाया गया जिसके माध्यम से अवैध रूप से लाखों रुपयों के नगदी, साड़ी, चांदी के पायल परिहवन करने वालों से कुल कीमती 37 लाख 50 हजार रुपए जप्त किए गए।
बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर कानून एवं सूरक्षा व्यवस्था डियूटी तथा अगामी विधान सभा चुनाव 2023-2024 को मद्देनजर सीमावर्ती थाना क्षेत्र शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चेक पोस्ट के माध्यम से बाहर राज्य से आने वाली वाहनो तथा जिला से बाहर जाने वाली वाहनो पर चेकिंग कार्यवाही चलाया जा रहा हैं जिसमे समस्त कार्यवाही से कुल 37 लाख 50 हजार 210 रुपए जप्त किए गए।
🔶 थाना सिविल लाइन से 29 किलो 251 ग्राम चांदी के पायल जिसमे 496 नग पायल, 73 नग करधन कीमती 21 लाख जप्त किया गया।
🔶 थाना कोटा द्वारा वाहन चेकिंग दौरान बस से 161 नग साडी किमती 185150 रुपए तथा पिकअप से ₹2.50 लाख रुपए लावारिस हालात को किया गया जप्त।
🔶 चौकी बेलगहना से कार से ₹600,000 रुपए नगदी जप्त।
🔶 थाना रतनपुर से बस से 200 नग साड़ी किमती 100,000 रुपए जप्त।
🔶 थाना तखतपुर से बस एवं कार से 397 नग साड़ी एवं 163 नग अन्य कपड़े कुल कीमती 05 लाख 60 रू. जप्त
🔶कुल जप्ती- समस्त 8.50 लाख रुपए नगदी,758 नग साड़ी 163 नग अन्य कपड़े जुमला कीमती 37,50,210 रुपए।
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन संदीप कुमार पटेल (भापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार (भापुसे), उप पुलिस अधीक्षक यातायात संजय साहू के मार्गदर्शन में बिलासपुर के प्रमुख चौराहों में, सभी ग्रामीण थाना में सरप्राइज चेकिंग लगाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई।
चेकिंग के दौरान अवैध रूप से सामान परिवहन करने वाले संदिग्धों पर कार्यवाही की गई, यातायात नियमों को नहीं मानने वाले की जांच कर कार्यवाही की गई है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि कानून एवं सूरक्षा व्यवस्था डियूटी तथा अगामी विधान सभा चुनाव 2023-2024 को मददेनजर रखते हुये सीमावर्ती थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट के माध्यम से बाहर राज्य से आने वाली वाहनो तथा जिला से बाहर जाने वाली वाहनो पर चेकिंग कार्यवाही चलाया जा रहा हैं कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के निर्देशन पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सिविल लाइन, थाना प्रभारी कोटा, थाना प्रभारी तखतपुर, थाना प्रभारी रतनपुर, चौकी प्रभारी बेलगहना के नेतृत्व में पुलिस टीम के साथ आने जाने वाले मार्ग पर चेक पोस्ट लगाकर सघन चेकिग किया जा रहा हैं आज दिनांक 09.09.2023 के वाहन चेकिंग दौरान 01. थाना कोटा द्वारा वाहन चेकिंग दौरान बस से 161 नग साडी किमती 185150 रुपए तथा पिकअप से 2.50 लाख रुपए लावारिस हालात को किया गया जप्त 02. चौकी बेलगहना से कार से ₹6 लाख रुपए नगदी जप्त 03. थाना रतनपुर से बस से 200 नग साडी किमती 1 लाख रुपए जप्त 04. थाना तखतपुर से बस एवं कार से 397 नग साड़ी एवं 163 नग अन्य कपड़े कुल कीमती 05 लाख 60 रू. जप्त। कुल जप्ती- 8.50 लाख रुपए नगदी,758 नग साड़ी 163 नग अन्य कपड़े जुमला कीमती 16,35,210 रुपए लावारिस हालत में जप्त कर पंचनामा तैयार किया गया हैं। चूंकि अगामी विधान सभा चुनाव संपन्न होना हैं लावारिस हालात में मिलने से धारा 102 जाफौ के तहत जप्त किया गया हैं।