रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) 10 सितंबर। कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा राज्य स्तरीय प्रयोगशाला के मिटिंग हॉल में विभाग के सहायक अभियंता, उपअभियंता, जिला समन्वयक, थर्ड पार्टी निरीक्षण (टी.पी.आई.). एन.जी.ओ. की बैठक ली गई, जिसमें शासन की महत्वाकांक्षी योजना, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत चल रहे कार्यों की विस्तृत रूप से समीक्षा की गई तथा कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई बैठक में विभाग के सहायक अभियंता, उपअभियंता, तकनीकी टीम जिला समन्वयक, तृतीय पक्ष निरीक्षणकर्ता (टी.पी.आई.), आईएसए एवं विभागीय अमलो के साथ विभाग के कार्यपालन अभियंता फिलिप एक्का द्वारा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत चल रहे कार्यों का विकासखण्डवार प्रत्येक उपअभियंताओं के साथ समीक्षा की गई तथा प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया तथा उनके द्वारा जल जीवन मिशन योजना में आपसी समन्वय एवं टीमवर्क के सभावना से कार्यों को तथा योजना के सफल निष्पादन हेतु निर्देश दिये गये ।