तारबाहर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग दौरान क्रेटा कार से 20 लाख नगद  किया गया जप्त….. दो दिन का 63 लाख कैश, 71 किलो चांदी, 2017 साड़ियां, 200 कंबल  देशी शराब कीमती 7.60 लाख रुपए के किये गये जप्त

तारबाहर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग दौरान क्रेटा कार से 20 लाख नगद किया गया जप्त….. दो दिन का 63 लाख कैश, 71 किलो चांदी, 2017 साड़ियां, 200 कंबल देशी शराब कीमती 7.60 लाख रुपए के किये गये जप्त

.

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) 12 सितंबर।

बिलासपुर जिले में आज चुनाव के मद्देनजर ईसीआई के निर्देशानुसार वाहन चेकिंग के दौरान कुल 26.69 लाख रुपए का सामान और कैश जप्त किया गया है।

कल और आज कई अलग अलग कार्यवाहियों में 63 लाख कैश, 71 किलो चांदी जूलरी कीमती 49.5 लाख, 2017 नग साड़ियां , 200नग कंबल व अन्य राज्य में निर्मित देशी शराब 16 लीटर को मिलाकर कुल 40 लीटर देशी शराब अन्य कीमती 7.60 लाख रुपए
जुमला रकम 12469600 मूल्य का मशरुका जप्त हुआ।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह के निर्देशानुसार कानून एवं सूरक्षा व्यवस्था डियूटी तथा आगामी विधान सभा चुनाव 2023-2024 के मद्देनजर संदिग्ध वाहनो पर सतत निगरानी रखने के उद्देश्य से जगह जगह चेक पोस्ट और पेट्रोलिंग लगाकर वाहनों की तलाशी की जा रही है।

अतिरिक्त अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल के निर्देशन, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन संदीप कुमार पटेल के मार्गदर्शन मे उप निरीक्षक संजीव ठाकुर, इन्द्रनाथ नायक, रमेश साहू की टीम द्वारा व्यापार विहार मार्ग पर चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की सघन चेकिग की जा रही थी। आज दिनांक 12.09.2023 को चेकिंग दौरान एक व्यक्ति से 20,00,000 रुपए बरामद हुए, जिसके संबंध में वैधानिक जवाब नही मिलने पर उक्त रकम को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया। चूंकि राज्य में विधान सभा चुनाव संपन्न होना है उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखकर धारा 102 जाफौ के तहत जप्त किया गया है।

Chhattisgarh