कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश भर में अब तक 2.26 करोड़ टीके लगाए गए**

कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश भर में अब तक 2.26 करोड़ टीके लगाए गए**

1.58 करोड़ लोगों ने पहला टीका और 68.96 लाख ने लगवाए हैं दोनों टीके

18 से 44 आयु वर्ग के 88.75 लाख और 45 वर्ष से अधिक के 62.49 लाख नागरिक लगवा चुके हैं पहला टीका*

रायपुर(अमर छत्तीसगढ) 26 अक्टूबर 2021. कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में अब तक (25 अक्टूबर तक) दो करोड़ 26 लाख 48 हजार 773 टीके लगाए गए हैं। प्रदेश के एक करोड़ 57 लाख 53 हजार 074 लोगों को इसका पहला टीका और 68 लाख 95 हजार 699 को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। प्रदेश में तीन लाख दस हजार 417 स्वास्थ्य कर्मियों, तीन लाख 18 हजार 653 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 62 लाख 48 हजार 988 और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 88 लाख 75 हजार 016 नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है। वहीं दो लाख 66 हजार 589 स्वास्थ्य कर्मियों, दो लाख 58 हजार 451 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 34 लाख 82 हजार 134 तथा 18 से 44 आयु वर्ग के 28 लाख 88 हजार 525 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।

कोरोना सक्रंमण से बचाव के लिए बालोद जिले में अब तक आठ लाख 27 हजार 822, बलौदाबाजार-भाटापारा में आठ लाख 32 हजार 488, बलरामपुर-रामानुजगंज में तीन लाख 99 हजार 760, बस्तर में छह लाख 59 हजार 055, बेमेतरा में पांच लाख 43 हजार 839, बीजापुर में एक लाख 56 हजार 042, बिलासपुर में 15 लाख 78 हजार 453, दंतेवाड़ा में दो लाख 46 हजार 771, धमतरी में सात लाख 58 हजार 773, दुर्ग में 16 लाख 28 हजार 067, गरियाबंद में तीन लाख 96 हजार 564, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में दो लाख 99 हजार 797, जांजगीर-चांपा में 12 लाख 18 हजार 040 और जशपुर में छह लाख 31 हजार 465 टीके लगाए जा चुके हैं।कबीरधाम जिले में कोरोनारोधी टीके की पहली और दूसरी, दोनों खुराकों को मिलाकर पांच लाख 68 हजार 682, कांकेर में पांच लाख 74 हजार 392, कोंडागांव में चार लाख 18 हजार 466, कोरबा में नौ लाख 45 हजार 041, कोरिया में पांच लाख दस हजार 146, महासमुंद में 11 लाख 66 हजार 612, मुंगेली में तीन लाख 89 हजार 535, नारायणपुर में 72 हजार 241, रायगढ़ में 21 लाख 42 हजार 995, रायपुर में 25 लाख 70 हजार 374, राजनांदगांव में 15 लाख 78 हजार 916, सुकमा में दो लाख 22 हजार 643, सूरजपुर में पांच लाख 79 हजार 028 तथा सरगुजा में सात लाख 32 हजार 846 टीके अब तक लगाए गए हैं।

Chhattisgarh