हुक्का बार और नशीली पदार्थों पर सख्त कार्रवाई करते पुलिस के छापामार कार्रवाई

हुक्का बार और नशीली पदार्थों पर सख्त कार्रवाई करते पुलिस के छापामार कार्रवाई

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ) सिविल लाइन पुलिस का हुक्का बार पर की जा रही लगातार कार्यवाही मे मंगला चौक में THE CHEIFIN रीफ के नाम से चल रहे कैफे में मैनेजर करण कुमार सूर्यवंशी के कब्जे से 2 पॉट ,फ्लेवर सहित हुक्के का पाइप बरामद किया गया।

सिंधी कॉलोनी स्थित धन गुरु नानक दरबार के पास चित्रा होटल के ऊपर कैफे में भी की गई थी छापामार कार्रवाई वहां पर किसी प्रकार का हुक्का से संबंधित सामान बरामदन हीं हुआ । थाना सिविल लाइन के अन्य हुक्का बारो में भी की गई छापेमारी कार्रवाई सभी जगह बंद मिले
शहर के सभी थाना प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारी यो का मीटिंग लेकर हुक्का बार और नशीली पदार्थों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश दिया गया था,आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर शहर उमेश कश्यप ,नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन श्रीमती मंजू लता बाज मार्गदर्शन पर थाना सिविल प्रभारी लाइन निरीक्षक शनिप रात्रे के नेतृत्व में एक टीम सभी जगहों जहां पर पूर्व में हुक्का पिलाने का शिकायत था छापामार कार्रवाई की गई ।

जिसमें मंगला चौक के पास THE CHEIFEIN REEF नाम के कैफे का मैनेजर करण कुमार सूर्यवंशी पिता पन्नालाल सूर्यवंशी उम्र 19 वर्ष घुरु अमेरी थाना सकरी के पास से 2 अलग अलग पाट अलग-अलग प्रकार का फ्लेवर हुक्का का 3 पाइप एवं अन्य सामान बरामद किए गए जिसके पास किसी प्रकार की कोई लाइसेंस नही था उक्त सभी सामान को जप्त कर उक्त आरोपी के खिलाफ कोटपा अधिनियम के तहत कार्रवाई किया गया बिलासपुर पुलिस द्वारा हुक्का बार पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगा ।

Chhattisgarh