रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) 14 सितंबर।
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद्, रायपुर ने जैनों के प्रमुख पर्व पर्युषण महापर्व के तीसरे दिन सामायिक दिवस पर अभिनव सामायिक का आयोजन सदर बाजार स्थित तेरापंथ अमोलक भवन में किया।
आचार्य श्री महाश्रमण जी के आध्यात्मिक निर्देशन में मुमुक्षु - मीनल जी, साधना जी, दिव्या जी, अंजली जी की सम्माननीय उपस्थिति में लगभग 300 से अधिक श्रावक-श्राविकाओं ( समाजजनों ) ने समता की साधना करते हुए सामायिक में अपनी सहभागिता दर्ज कराई। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् अपनी 358 शाखा परिषदों के माध्यम से पूरे देश मे प्रतिवर्ष पर्युषण महापर्व के दौरान अभिनव सामायिक का आयोजन करवाती है।
मुमुक्षु बहनों ने बताया कि जैन धर्म मे सामायिक का विशेष महत्व माना जाता है।सामायिक को समता की साधना और आत्मा को निर्मल करने का महत्वपूर्ण उपक्रम बताया गया है।सामायिक में व्यक्ति 48 मिनट के लिए सारे सांसारिक कार्यो का त्याग करके आध्यात्म साधना में लीन हो जाता है और बताया कि समाज में आध्यात्मिक विकास हेतु तेरापंथ धर्म संघ के ग्यारहवें आचार्य श्री महाश्रमण जी के इंगित अनुसार हमारा समाज समय समय पर ऐसे कार्य आगे भी करते रहेगा। तेरापंथ युवक परिषद्, रायपुर द्वारा सामायिक व तेरापंथ महिला मंडल द्वारा मंगलाचरण गीतिका का संगान किया।