भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आबकारी विभाग में तालाबंदी करने के दौरान पुलिस बल पर धक्का मुक्की एवं अभद्र व्यवहार करने का आरोप

भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आबकारी विभाग में तालाबंदी करने के दौरान पुलिस बल पर धक्का मुक्की एवं अभद्र व्यवहार करने का आरोप

राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 15 सितंबर। महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष किरण साहू ने पुलिस प्रशासन को आडे हाथों लेते हुए कहा कि आबकारी विभाग को शराब बंदी की जानकारी पहले से जिला द्वारा दे दी गई थी। इसके बाद भी वहां पर महिला पुलिस बल की जगह पुरुष पुलिस बल ने महिलाओं के साथ धक्का मुक्की की और अभद्र व्यवहार किया जबकि महिला मोर्चा शांतिपूर्ण तरीके से आबकारी विभाग में तालाबंदी करने गई थी इससे प्रतीत होता है कि पुलिस प्रशासन भी नहीं चाहता कि शराब का अवैध कारोबार और जहरीली शराब बेचना बंद हो ।

उन्होंने आगे बताया कि इस धक्का मुक्की में हमारे वरिष्ठ और महिला मोर्चा की पूर्व उपाध्यक्ष डॉ रेखा मेश्राम के साथ जबरदस्ती करते हुए उन्हें साड़ी पकड़ कर खींचा गया । जिससे उनके पैर में मोच आ गया और सूजन भी आ गई थी । इसके अतिरिक्त हमारे महिला मोर्चा की महामंत्री की साड़ी दो टुकड़े कर दी गई। महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष सहित कई महिला बहनों के साथ झूम झपट करते हुए किसी की चुन्नी फट गई गई, किसी का मंगलसूत्र खींच लिया गया और किसी का कपड़े खींच खींच कर बहुत ही बुरी तरीके से उनके साथ व्यवहार किया गया।

उन्होंने कहा कि इस तरीके की घटना बहुत ही निंदनीय है जो कि पुलिस प्रशासन को शर्मसार करती है इस तरीके की घटना आज से पहले कभी नहीं हुई थी। इसकी जितनी भी निंदा की जाए उतनी ही काम है । हमारी महिला मोर्चा की अधिकांश बहने जो की खड़ी हुई थी और ताला बंद करना चाह रही थी उनको भी पुलिस प्रशासन की महिलाओं ने खींच-खींच कर बाहर करते हुए अभद्र पूर्ण व्यवहार किया । आने वाले समय में महिला मोर्चा और प्रदेश सहित जिले की महिलाएं इसका मुंह तोड़ जवाब देगी और भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को सत्ता से निकाल फेकेंगे।

उक्ताश्य की जानकारी सोशल मीडिया प्रभारी जिला महिला मोर्चा तेजमाला देशमुख ने दी ।

Chhattisgarh