चारो तरफ अंधेरा है पहरेदार लुटेरा है :डा.रमन*
*लोगो ने 15 साल मीठा खाने के बाद 5 साल मिर्ची का स्वाद चखा है -प्रमोद सावंत
राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 17 सितंबर ।
भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा आज फरहद चौक से प्रारंभ होकर कृषि उपज मंडी में आमसभा में परिवर्तित हो गई।
मंडी के विशाल प्रांगण में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि परिवर्तन यात्रा के 5 दिनों में ही परिवर्तन का तूफान चलने लगा है, 5 वर्ष में भूपेश सरकार ने केवल लूट की सरकार चलाई है, भ्रष्टाचार की सरकार ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। भूपेश बघेल को यह जान लेना चाहिए जो जनता गदी देना जानती है, वह गद्दी से उतारना भी जानती है। छत्तीसगढ़ के हक का पैसा अब बाहर नहीं भेजा जाएगा,छत्तीसगढ़ के लोगों को उनका हक मिले इसके लिए भाजपा सरकार को लाना होगा। अरुण साव ने कहा कि इस सरकार ने झूठे वायदे करके जनता का गाड़ी कमाई का पैसा कांग्रेस के आकाओं को भेजा है।
मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सर्वप्रथम स्वागत प्रतिवेदन प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने दिया।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अपने भाषण की शुरुआत जय जोहार कहकर की । सावंत ने कहा कि आज अटल जी को याद कर रहा हूं, जिन्होंने एक सोच के साथ छत्तीसगढ़ का निर्माण किया। युवाओं के हाथ में काम हो, महिलाएं सुरक्षित हो,प्रदेश का विकास हो।
15 साल प्रदेश तेज गति से विकास कर रहा था,लेकिन अब विकास रुक गया है। लोगों ने 15 साल मीठा खाने के बाद मिर्ची का स्वाद चखा है। मैं कांग्रेस सरकार से कहना चाहता हूं कि वह अपना रिकॉर्ड कार्ड पेश करें। कांग्रेस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। भाजपा की डबल इंजन सरकार फिर से लानी है। बघेल सरकार में कानून व्यवस्था ठप है ।महिलाओं के साथ रोज दुष्कर्म हो रहे हैं, छत्तीसगढ़ में जिस प्रकार से घोटाले हो रहे हैं वह मैंने कभी सुने नहीं थे। इसी निकम्मी सरकार को विदा करना है और विकास की सरकार को फिर से लाना है।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा जिस लक्ष्य को लेकर परिवर्तन यात्रा निकल रही है कार्यकर्ताओं की मेहनत से वो लक्ष्य पूरा होगा।
उन्होंने कहा भूपेश बघेल की पहचान अब एक लबरा मुख्यमंत्री के रूप में हो गई है। उन्होंने कहा चारो तरफ अंधेरा है पहरेदार लुटेरा है। जितने भवन हमने बनाए है उसकी पोताई तक कांग्रेस सरकार नहीं करवा पा रही है। हर गांव में करोड़ों रु के विकास कार्य हुए रोड कनेक्टिविटी का काम हुआ ,भूपेश बघेल जी एक भी काम अगर उन्होंने राजनांदगांव में किया है तो बताए। भ्रष्ट और निक्कमी कांग्रेस सरकार को बदलने का समय आ गया है।
सांसद संतोष पांडे ने कहा कि परिवर्तन यात्रा ने संदेश दे दिया है कि छत्तीसगढ़ में परिवर्तन होकर रहेगा। छत्तीसगढ़ में कमल खिलकर रहेगा,कांग्रेस नेताओं के भड़काऊ बयान बता रहे हैं कि कांग्रेसी हमारे सनातन धर्म के विरोधी हैं । जो सनातन को गाली दे रहा है उन्हें जनता जरूर सबक सिखाएगी । भूपेश बघेल हमर भांचा राम-राम करते हैं, अपनी पार्टी के लोगों द्वारा सनातन धर्म के अपमान पर चुप क्यों हैं।
सभा का सफल संचालन यात्रा के संयोजक शिवरतन शर्मा एवं सावन वर्मा ने किया सभा में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव, सांसद संतोष पांडे,खूबचंद पारख, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, शिवरतन शर्मा, धर्मजीत कौशिक, जिला अध्यक्ष रमेश पटेल, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, सचिन बघेल, कोमल सिंह राजपूत, आभा तिवारी, मुकेश बघेल एवं रवि सिन्हा उपस्थित थे।