रायपूर/गरियाबंद (अमर छत्तीसगढ) गरियाबंद जिला के मैनपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत केकराजोर के सरपंच सचिव पर पंचो व ग्रामीणाें ने लगाया शासकीय राशि गबन करने का आरोप,नाली निर्माण, स्कूल भवन निर्माण, तथा 14 वे वित्त, 15 वे वित्त मूलभूत की शासकीय राशि में जमकर भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर भडके ग्रामीण गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत केकराजोर के जनपद सदस्य और 10 ग्राम पंचायत के पंचो के साथ सैकडो ग्रामीण आज मंगलवार को मैनपुर जनपद पंचायत कार्यालय एंव एसडीएम कार्यालय का घेराव कर ग्राम पंचायत केकराजोर के वर्तमान सरपंच श्रीमती सुभया मांझी व सचिव सत्यरंजन हंसराज पर बगैर पंचायत प्रस्ताव के शासकीय राशि आहरण करने का आरोप लगाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कर सरपंच सचिव को बर्खास्त करने जमकर नारेबाजी करते हुए जांच के लिए मांगपत्र सौपा, मैनपुर जनपद पंचायत के मुख्यकार्यापालन अधिकारी रूपकुमार ध्रुव ने मामले की जांच के लिए जल्द ही जांच समिति गठित करने का आश्वासन ग्रामीणाें को दिया है।
एसडीएम कार्यालय एंव जनपद पंचायत कार्यालय पहुचे ग्राम पंचायत केकराजोर के जनपद सदस्य केदार डोंगरे, ग्राम पंचायत केकराजोर के पंच बुधराम कोमर्रा, खोमेन्द्र सिंह दुर्गा, सत्यवती तांडव, भगनती नायक, ममता कश्यप, वृंदा कश्यप, तरूलता, शकुंतला, जयसिंह नेताम, वासुनाथ कोमर्रा ने लिखित में मांगपत्र सौपकर बताया कि जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत ग्राम पंचातय केकराजोर के सरपंच श्रीमती सुभया मांझी व सचिव सत्यरंजन हंसराज द्वारा बीना किसी पंचायत प्रस्ताव के शासन के शासकीय राशि को हड़प लिए है । असवैधानिक रूप से लगभग 35 लाख रूपये का सरपंच सचिव द्वारा गबन करने का आरोप लगाया गया है, साथ ही जनपद सदस्य ग्राम पंचायत के पंचो और ग्रामीणाें ने केकराजोर के सरपंच सचिव को तत्काल बर्खास्त करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कर उनके खिलाफ एफ.आई.आर करने की मांग किया गया है, सरपंच सचिव के खिलाफ 10 पंच हुए लांमबध्दग्राम पंचायत केकराजोर के सरपंच श्रीमती सुभया मांझी के विरूध्द अविश्वास प्रस्ताव लाने के सबंध में ग्राम पंचायत केकराजोर के 10 पंचो ने लिखित में आज आवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर को देते हुए सरपंच को बर्खास्त करने की मांग की है, साथ ही सचिव को भी बर्खास्त कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
पंचो ने आरोप लगाया कि पंचायत में बगैर बैठक, बगैर प्रस्ताव के लगातार फर्जी तरीके से ग्राम पंचायत का प्रस्ताव बनाकर सरपंच, सचिव द्वारा मनमानी पूर्वक शासकीय राशियों का आहरण किया जा रहा है, जिससे ग्राम पंचायत के का विकास रत्ती भर का भी नहीं हुआ है ग्रामीणों का कहना है कि भविष्य में कोई भी सरपंच बने ऐसा शासन और ग्रामीणों का विकास के राशि को गमन ना करें इसलिए कड़ाई से कार्रवाई किया जाए