खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने जंगली सुअर के हमले घायलों की ली जानकारी और मृतक हेमलाल के परिवार को तत्काल 25 हज़ार की सहायता राशि दिलवाई

खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने जंगली सुअर के हमले घायलों की ली जानकारी और मृतक हेमलाल के परिवार को तत्काल 25 हज़ार की सहायता राशि दिलवाई

खुज्जी(अमर छत्तीसगढ़) 19 सितंबर। जंगली सुअरो से किसानो को होती है भारी परेशानी। धान के फसल अभी तैयार हों रहीं है,पूरी खड़ी फसल को सुअर के झुंड बरबाद कर देते है

पूरा मामला वन परिक्षेत्र खुज्जी के अंतर्गत आने वाले छुरिया विकास खण्ड के ग्राम बननवागांव के जंगल से लगे खेत मे अपनी खेत में काम कर रहे किसान हेम लाल रावटे पिता स्व. सूराजु रावटे 47 वर्ष पर एक जंगली सूअर ने हमला कर दिया हमले में उसके छाती और दोनो पैरो में गंभीर चोट आई घायल और अत्यधिक खून निकलने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई घटना दिनांक 18 सितम्बर सुबह की बताई जा रही है उसी प्रकार की दूसरी वारदात वही उससे लगे ग्राम मनहोरा में उक्त सुअर ने एक तीस वर्षीय युवक प्रकाश आत्मज गोपाल साहू जो कि अपने घर के पास ही था जिस पर अचानक जंगली सूअर ने हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया तथा उसके दूसरे साथी ने पेड़ पर किसी तरह चढ़ कर अपनी जान बचाई ।
घायल प्रकाश को ईलाज के लिए डोंगरगांव सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र लाया गया है।
सुअर के हमले से मृत हेमलाल का शव पंचनामा एवम वन विभाग की टीम की जांच के पश्चात परिजनों को सौप दिया गया है,जिसके बाद शोकाकुल परिवार और गांव वालो ने उसकी अंत्येष्टि की ।


विदित हो कि वन परिछेत्र खुज्जी के जंगलों में सुअरो की संख्या बढ़ गई है आये दिन किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं ,जिससे वन्य ग्राम के किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है, वही अपनी जान जोखिम में डालकर किसानी काम मे खेतो में जाना पड़ता है 18 सितम्बर की घटना से जंगल के आस पास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने जंगली सुअरो से हुए फसलो की हानि के नुकसान की छतीपूर्ति के मांग के सांथ ही हमले में मृतक हेम लाल रावटे के परिवार एवम हमले से घायल युवक प्रकाश साहू को उचित मुआवजा देने की बात की और जंगली सुअरो से रक्षा की मांग वन विभाग से की है।
*वनविभाग की टीम से बात करने पर पता चला है की उन्होंने लोगो को रात और जल्दी सुबह निकलने पर सावधानी बरतने की सलाह दी है । जंगल और खार की तरफ अकेले जाने से मना किया है

Chhattisgarh