अंश नाहटा का सुयश बधाईयों का ताता

अंश नाहटा का सुयश बधाईयों का ताता


राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 19 सितंबर। नगर के भरकापारा निवासी शिक्षा व खेल के क्षेत्र में अल्पायू में ही सर्वाधिक सक्रिय व परिवार, परिजन, समाज शिक्षण संस्था का नाम रोशन करने वाला अंश नाहटा 9 वर्ष के उम्र में ही अंतर्राष्ट्रीय अबेकस प्रतियोगिता एवं राष्ट्रीय अबेकस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जैन समाज के सुश्रावक जैन धर्मावलंबी मोहन लाल एवं श्रीमती स्वरुप नाहटा के पौत्र अभिषेक निशा नाहटा का सुपुत्र अंश नाहटा ने उल्लेखनीय सफलता इतनी कम उम्र में गणित के क्षेत्र में लगातार प्रथम स्थान प्राप्त कर परिवार शिक्षण संस्था व समाज को गौरांवित किया है। यह उपलब्धि उसे नगर में संचालित एक शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत होने की वजह से प्राप्त हुई है।

अंश नाहटा ने एक बार फिर इंटर नेशनल अबेकस मेंटल मैथ्स कांपिटेशन में भागीदारी के चैंपियन विनर प्राइसर जीता है। अंश पहले भी जीता था प्रथम पुरुस्कार इस बार 11 देश विदेश में चैंपियन बना यह जानकारी परिजनों ने दी। अंश के दादा-दादी, नाना-नानी, मम्मी-पापा, चाचा-चाची, मामा-मामी, भाई-बहनों, बुआ-फुफा जी ने बधाई दी है। पत्रकार सी.एल. जैन सोना व परिजनों ने भी बधाई दी है।

Chhattisgarh