डंब शेराज धर्मिक गेम मे सम्मेद शिखर टीम ने बाज़ी मेरी, जैन गोट टेलेंट शो मे आज सभी टैलेंट दिखाएंगे
रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) 23 सितंबर। श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर पंचायत ट्रस्ट मालवीय रोड मे पर्वाधिराज दसलक्षण पर्युषण महापर्व के अवसर पर आज तीसरे दिन 23 सितंबर 2023 भाद्रप्रद शुक्ल पक्ष तिथि अष्टमी वीर निर्वाण संमवत २५४९ शनिवार के दिन उत्तम सत्य दिवस मनाया गया कार्यकारिणी सदस्य एवं मीडिया प्रभारी प्रणीत जैन ने बताया की आज जैन सम्प्रदाय के नौवे तीर्थंकर श्री पुष्पदंत भगवान का मोक्ष कल्याणक दिवस के साथ अष्टमी का दिन भी है भगवान का गर्भ कल्याणक दिवस भी था इस अवसर पर पुष्पदंत भगवान का निर्वाण कांड पूजन कर निर्वाण लाडू के साथ महा अर्घ चढ़ाया गया एवं प्रतिदिन की तरह आज प्रातः 7 बजे 12 वे तीर्थंकर श्री वासुपूज्य भगवान का 4 स्वर्ण कलशो सें अभिषेक किया गया ।
आज के सभी इंद्र श्रद्धेय जैन समित जैन लविश जैन विजय कस्तूरे को प्रथम अभिषेक का सौभाग्य प्राप्त हुआ रिद्धि सिद्धि शांति प्रदाता शांति धारा करने का सौभाग्य नीरज गिरीश जैन अलका रेस्टोरेंट को प्राप्त हुआ तत्पश्चात श्री जी की आरती एवं सामूहिक पूजन कर महा अर्घ चढ़ाया गया। इस कार्यक्रम मे विशेष रूप सें ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष संजय नायक, सचिव राजेश जैन, कोषाध्यक्ष लोकेश जैन, उपाध्यक्ष विजय जैन, सहसचिव नीरज जैन, कार्यकारिणी सदस्य प्रणीत जैन, राजीव जैन, मनोज जैन, बंटी जैन, अमित जैन श्रद्धेय जैन, विवेक जैन, शैलेन्द्र जैन, अक्षत जैन, मुकेश जैन, रवि जैन, अजय जैन विशेष रूप सें उपस्थित थे।
सांगानेर राजस्थान सें आये विद्वान ब्रम्चारी पं. अंशुल शास्त्री ने अपने वक्तव्य मे बताया की राग,द्वेष, मोह से रहित ,अन्य पीड़ाकारक न हों, ऐसे आगमानुसार वचन बोलना उत्तम सत्य धर्म है।अकल्याण कारी वचन बोलना असत्य है सत्य के चार रूप सत्य महाव्रत जो मुनि श्री पालन करते हैं। सत्य अणुव्रत जो श्रावक पालन करते हैं। भाषा समिति को मुनि श्री पालन करते हैं और श्रावक भी पालन कर सकते हैं। वचन गुप्ति मौन धारण करना है। अहितकारी सत्य भी असत्य है तथा हितकारी असत्य भी सत्य है। कटु उपदेश भी असत्य नही हितकारी है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी म.म.अध्यक्ष संध्या जैन उपाध्यक्ष सरिता जैन ट्र. क.कोषाध्यक्ष लोकेश जैन, कार्यकारिणी सदस्य प्रणीत जैन एवं राजीव जैन ने बताया की धार्मिक के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमे 22 सितम्बर को प्रतिभा महिला मण्डल शंकर नगर द्वारा द्वारा धार्मिक डंब शेराज गेम नृत्य का आयोजन रात्रि 8.30 बजे किया गया है जिसमे प्रतिभा महिला मण्डल शंकर नगर द्वारा धार्मिक डम्ब शराज धर्मिक का आयोजन किया गया जिसमे तीन राउंड हुए इस धर्मिक शेराज मे कुल 4 टीम बनाई गयी (जो की वहीं बैठे हुए मेंबर्स के द्वारा पर्ची निकल कर बनाई गयी ) हर एक टीम में चार मेंबर्स चुने गए पहले राउंड में भजन हुआ ।
जिसमें की पर्ची उठाकर के प्रतिभागियों को भजन को पहचानना और अपनी टीम को समझाया (अभिनय करके) दूसरे राउंड में मुनियों के नाम जो पर्ची में लिखे थे उसे भी अपने टीम को अभिनय करके समझाया तीसरे राउंड में पूजन की सामग्री और मंदिर की सामग्रियां लिखी थी इसे भी अपनी टीम को अभिनय करके समझाया सभी राउंड मे सम्मवेद शिखर की टीम ने सब सें ज्यादा नंबर प्राप्त किये और विजयी हुई ।आज 23 सितम्बर को जैन गोट टैलेंट का आयोजन किया है जिसमे किसी भी उम्र के बच्चे बड़े युवा महिलाये अपने कोई विशेष हुनर टैलंट को सब के सामने दिखा सकते है। यह कार्यक्रम दिगम्बर जैन मंदिर मालवीय रोड महिला मण्डल अध्यक्ष संध्या जैन सरिता द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है ।