बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) 23 सितंबर। हर वर्ष 25 सितंबर को विश्व फार्मासिस्ट दिवस उत्सव के रूप में मनाया जाता है। यह दिन फार्मासिस्ट द्वारा वैश्विक स्वास्थ्य सेवाओं में उनके द्वारा निभाई जा रही महत्वपूर्ण भूमिका का सम्मान करने हेतु समर्पित है।
अंतर्राष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल फेडरेशन एवं भारतीय भैषजी परिषद, भारत सरकार द्वारा इस बार फार्मासिस्ट दिवस उत्सव का थीम विषय “फार्मासिस्ट स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत कर रहे हैं एवं अंगदान महादान” रखा गया है।
चौकसे ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के अंतर्गत स्कूल आफ फार्मेसी, चौकसे कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी एवं आईपीएस कॉलेज द्वारा संयुक्त रूप से 25 एवं 26 सितंबर को फार्मासिस्ट दिवस मनाया जाएगा।
इसके तहत अंगदान एवं रक्तदान की जागरूकता बढ़ाने हेतु छात्रों द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, जागरूकता रैली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
राष्ट्रीय अंग एवं उत्तक प्रत्यारोपण संगठन, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से अंगदान को प्रोत्साहित करने हेतु डॉ. विजय राठौड़, एम्स रायपुर से अपना वक्तव्य देंगे। संस्था के 50 से अधिक कर्मचारी एवं छात्र अंग एवं उत्तक दान हेतु शपथ पत्र जमा करेंगे।
समाज में रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी एवं ब्लड बैंक यूनिट, सिम्स बिलासपुर के सहयोग से रक्तदान जागरूकता अभियान एवं रक्तदान सिविर का आयोजन दिनांक 26 सितंबर को चौकसे कॉलेज में किया जा रहा है।
स्वास्थ्य सेवाओं में फार्मासिस्ट के महत्वपूर्ण योगदान विषय पर श्री राजीव यादव, फार्मासिस्ट सिम्स बिलासपुर द्वारा वक्तव्य दिया जाएगा । इसी के साथ-साथ पेशेवर फार्मासिस्टो को सम्मानित किया जाएगा।