चोरी के मोटर सायकल में सैर करते आदतन चोर को रतनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

चोरी के मोटर सायकल में सैर करते आदतन चोर को रतनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार



जप्त मशरुका-

  1. मोटर सायकल सीडी डिलक्स क्रमांक सीजी 10 ई 6178 कीमती 20000 रू
  2. मोटर सायकल हिरो स्पेंलडर प्रो बिना नंबर प्लेट का कीमती 18000 रू

गिरफतार आरोपी – अनिल उर्फ जूर्रा खांडे पिता श्री सोनू खांडे उम्र 20 साल साकिन ग्राम चपोरा रतनपुर थाना रतनपुर

रतनपुर (अमर छत्तीसगढ़) 26 सितंबर।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी दुर्गेश राजपूत निवासी ग्राम खैरा रतनपुर का दिनांक 13.08.2022 के थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08.08.2022 के संध्या में पूजा कार्यक्रम में शामील होने अपने मोटर सायकल सीडी डिलक्स क्रमांक सीजी 10 ई 6178 से हाई स्कूल के पास गांव खैरा गया था मोटर सायकल को घर के बाहर खडी किया था कि कुछ देर में घर से बाहर निकल कर देखा तो मोटर सायकल नही था कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर अज्ञात आरोपी चोरी गये मशरुका का पतासाजी में लिया गया ।

थाना प्रभारी रतनपुर देवेश सिंह राठौर के द्वारा टीम गठित कर क्षेत्र मे हो रहे चोरी नकबजनी की पतासाजी किया जा रहा था कि सूचना मिला कि ग्राम चपोरा निवासी अनिल खांडे काफी दिनो बाद घर आया हैं तथा एक बिना नंबर के मोटर सायकल में घूम रहा हैं कि सूचना पर टीम तैयार कर चपोरा रवाना किया टीम द्वारा चपोरा हाई स्कूल के पास संदेही अनिल खांडे को मोटर सायकल सहित घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा वाहन के कागजात के संबंध में पूछताछ पर कोई कागजात नही होना बताया तथा मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ पर उक्त मोटर सायकल को पिछले साल माह अगस्त में ग्राम खैरा हाई स्कूल के पास घर के बाहर से चोरी करना बताया तथा मोटर सायकल को अपने साथ कोरबा ले गया ।

वंही रखा था तथा एक सप्ताह पूर्व में अपने घर ग्राम चपोरा आया हूं बताया जो थाना रतनपुर के अपराध क्रमांक 454/2023 धारा 379 भादवि का चोरी मसरूका था, तथा पूछताछ पर 01 अन्य मोटर सायकल को पाली (कोरबा) शराब भट्ठी के पास से चोरी कर अपने घर में लाकर रखना बताया जिसे घर से बरामद कर चोरी के मशरुका होने के संदेह पर धारा 41(1-4)/379 का इस्तगासा तैयार कर आरोपी अनिल उर्फ जूर्रा खांडे के कब्जे से 02 मोटर सायकल को जप्त किया गया आरोपी को आज दिनांक 26.09.23 के गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Chhattisgarh