अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाॅल प्रशिक्षक कालवा राजेश्वर राव एशियन गेम्स में आब्सर्वर बनाये गये

अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाॅल प्रशिक्षक कालवा राजेश्वर राव एशियन गेम्स में आब्सर्वर बनाये गये

राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 26 सितंबर।

भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र राजनांदगांव में पदस्थ अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाॅल प्रशिक्षक कालवा राजेश्वर राव हांगझाऊ चीन में आयोजित एशियन गेम्स में आब्सर्वर बनाये गये हैं। इस हेतु वे हांगझाऊ पहुंच गए हैं।
कालवा राजेश्वर राव पहले इस एशियन गेम्स में भाग लेने वाली भारतीय महिला बास्केटबाॅल टीम के प्रशिक्षक के रूप में भाग लेने वाले थे। भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र राजनांदगांव एवं बास्केटबॉल की नर्सरी राजनांदगांव को एक और उपलब्धि प्राप्त हुई है।
श्री कालवा राजेश्वर राव एवंं उनकी राधा राव ने राजनांदगांव के बास्केटबाॅल को नई ऊंचाई दी है।
वे वनांचल एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के रॉ टेलेंटेड बालिकाओं को चयनित कर उन्हें उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान कर राष्ट्रीय औऔर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाते रहे है।
श्री राव व उनकी पत्नी राधा राव ने कोरोना में भी बास्केटबाॅल खिलाड़ियों को घर में भी नहीं बेठने दिया उन्हें जुम के द्वारा आनलाइन ट्रेनिंग प्रदान की।
राव दंपति ने कई खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया एवं इन खिलाड़ियों के जीवन स्तर में बदलाव लाने का प्रयास किया।
इनके द्वारा प्रशिक्षित कई बालक बालिका खिलाड़ियों ने ना सिर्फ राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सहभागिता करायी बल्कि इनके द्वारा प्रशिक्षित कई खिलाड़ियों ने विभिन्न शासकीय संस्थानों में खेल कोटे से नौकरी भी पायी है इनमें से शांति खाखा, शबनम एक्का, निशा कश्यप, किरण यादव, प्रियंका अंबादे, मंदा मेश्राम, किरण प्रजापति, संध्या आर्य, राधा सोनी, विनिता शर्मा, रजत श्रीवास्तव, श्रवण बिश्नोई, मनोज सिंह, लुमेंद्र साहु, दोवल्लभी साहु, आशुतोष कुमार सिंह, राहुल रॉय, मौषम सिंह,देवेन्द्र यादव, सुमीत प्रसाद नुपूर गोहिल, वैशाली सिंह इत्यादि ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्हे शासकीय विभागों में नौकरी दिलवाने में श्री राव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
श्री कालवा राजेश्वर राव और इन बच्चों की अथक मेहनत का ही परिणाम है कि राजनांदगांव को देश में बास्केटबॉल की नर्सरी के रूप में जाना जाता है। श्री राव पूर्व में भारतीय पुरूष एवं महिला टीम के केम्प में प्रशिक्षक, भारतीय जुनियर महिला एवं पुरुष टीम के प्रशिक्षक, भारतीय युवा टीम के केम्प में प्रशिक्षक, भारतीय सब जुनियर बालक टीम के केम्प मैं दो बार मुख्य प्रशिक्षक, वे एशियन स्कूल एवं विभिन्न विश्व स्कूल बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में भारतीय बालक एवं बालिका टीम के मुख्य कोच रह चुके हैं।
श्री राव बास्केटबाॅल खेल के हॉई परफार्मेंस डायरेक्टर भी है। इसके पूर्व वे हॉई परफार्मेंस मेनेजर, खेलों इंडिया टेलेंट आईडेंटिफिकेशन कमेटी के सदस्य, वे टेलेंट आईडेंटिफिकेशन कमेटी पश्चिम क्षेत्र के भी सदस्य रहे हे। वे एन बी ए इंडिया के चयनकर्ता, भारतीय टीम के भी चयनकर्ता रहे है। उनकी इस उपलब्धी पर राजनांदगांव के खेल प्रेमियों ने बधाईयाँ दी है।

Chhattisgarh